बागेश्वर धाम छतरपुर : घर बैठे अर्जी, टोकन, मंदिर फुल जानकारी

बागेश्वर धाम कैसे जाएं? जानें विस्तार से, बागेश्वर धाम छतरपुर, (All Queries Covered)

जय बागेश्वर धाम !

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम कैसे जाएं? दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर देश दुनिया के कोने-कोने से लोग बालाजी श्री हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं । बागेश्वर धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पहली बार आने पर रास्ते का और बागेश्वर धाम के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती। आज हम आपको इस पोस्ट में बता रहे हैं कि बागेश्वर धाम कैसे जाएं और क्या रास्ता है?

बागेश्वर धाम की महिमा क्या है? बागेश्वर धाम किस लिए प्रसिद्ध है? बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कौन हैं और उनका क्या इतिहास है इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम पर क्या प्राचीन काल से ही दिव्य दरबार लगाया जा रहा है, इसका क्या रहस्य है ?इसके बारे में भी जानकारी देंगे । दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जीवन परिचय क्या है और कैसे बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर हुए सभी के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ।

Table of Contents

🌗 बागेश्वर धाम की महिमा

बागेश्वर धाम एक ऐसा तीर्थ स्थल है जिसके बारे में बड़ाई करना सूरज को दीपक दिखाने के जैसा होता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम एक ऐसा तीर्थ स्थल है जहां पर आप प्रत्यक्ष प्रमाण देख सकते हैं कि भगवान किस तरह से चमत्कार दिखाते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम के बारे में जानने से विज्ञान भी पीछे रह गई है बागेश्वर धाम सरकार बताते हैं कि जहां पर विज्ञान का बस नहीं होता वहां पर श्री बजरंगबली का बस होता है ।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा बताया जाता है कि स्वयं बागेश्वर धाम श्री बालाजी महाराज की कृपा है जिसके कारण वे दुनिया के लोगों की समस्याएं किसी के बिना बताए ही पहले से ही जान लेते हैं ।

बागेश्वर धाम की महिमा इतनी प्रसिद्ध हो गई है कि लाखों भक्त धाम पर अर्जी बांधने के लिए आते हैं । बागेश्वर धाम आने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी परेशानियों से गिरा क्यों ना हो परंतु बागेश्वर धाम आने के बाद उसकी सारी समस्याएं हल्की हो जाती है ।

🌗 बागेश्वर धाम की स्थिति

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आता है जो झांसी नेशनल हाईवे श्री लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर गंज के समीप स्थित है। गंज से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गढ़ा गए यह छोटा सा धाम स्थित है परंतु यहां पर बड़े से बड़े कार्य सिद्ध हो जाते हैं ।

दोस्तों एक छोटे से गांव में स्थित होने के कारण यहां पर वाहन की पार्किंग गांव से बाहर ही कर दी गई है । दोस्तों आश्रम पर भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि केवल व्यक्ति पैदल ही जा सकता है आने जाने में यदि वाहनों का प्रयोग किया तो उसे बहुत अधिक समय लग सकता है ।

🌗 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर

दोस्तों पीठाधीश्वर एक प्रकार से किसी आश्रम को संचालित करने वाले पुरोहित को कहा जा सकता है । बागेश्वर धाम को संचालित करने के पीछे पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का बहुत बड़ा योगदान है उनके संचालित करने के बाद बागेश्वर धाम आश्रम पर सैकड़ों लोग कार्यरत हैं।

बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी की सेवा करते करते बागेश्वर धाम महाराज को काफी दिन हो गया है। बागेश्वर धाम महाराज एक युवा संत के रूप में जोश के साथ पूरी दुनिया में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।

  • 🛑दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज सभी लोगों से बराबर मिलते हैं और सभी को अपना कीमती समय देते हैं उनके पास किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है सभी को बराबर मानते हैं । दोस्तों उनसे मिलना चाहे कोई भी आई भी आ जाए या फिर कोई गरीब सभी से बागेश्वर धाम महाराज बराबर मिलते हैं और अपना कीमती वक्त देते हैं।
  • 🛑दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज बागेश्वर धाम के भक्तों के प्रति इतने दयालु है कि यदि विदेश से भी उनको किसी से मिलने के लिए आना पड़े तो भी आ जाते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम पर कई विचित्र भक्त आ जाते हैं जिनके लिए उनको आना पड़ता है ।

🌗 भगवान मानते हैं बागेश्वर धाम महाराज को

दोस्तों कई लोगों को भगवान मानते हैं परंतु वे स्वयं को भगवान नहीं मानते हमेशा यही कहते हैं कि भगवान तो बालाजी श्री हनुमान जी हैं हम तो केवल उनके सेवक हैं और साधारण इंसान हैं । दोस्त लोगों की भगवान मानने की अपेक्षा पूर्णता सत्य है क्योंकि लोगों को उनके कारण हो ऐसे दुखों का छुटकारा मिला है जिनसे किसी को उम्मीद ही नहीं थी। दोस्तों ऐसी स्थिति में अक्सर लोग भगवान ही कहेंगे क्योंकि जिंदगी बचाने वाला किसी भगवान से कम नहीं होता ।

  • ⏩बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बड़े ही निर्मल और स्वच्छ हृदय वाले हैं बागेश्वर धाम पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से बड़े ही प्रेम के साथ मिलते हैं। बागेश्वर धाम पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हमेशा यही आशीर्वाद देते हैं कि बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा आप सब पर बनी रहे ।
  • ⏩बागेश्वर धाम महाराज जी जब कभी भी बागेश्वर धाम आश्रम पर कोई बड़ा दिव्य अनुष्ठान करते हैं तो वहां पर कई बड़े शंकराचार्य अथवा जगतगुरु जैसे महापुरुष भी आते हैं। बागेश्वर धाम महाराज जन कल्याण के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और देश दुनिया में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं ।

🌗 बागेश्वर धाम का रहस्य

दोस्तों बागेश्वर धाम के रहस्य के बारे में किसी को आज तक कुछ भी नहीं पता चला क्योंकि यह रहस्य केवल रहस्य ही रह गया है। बागेश्वर धाम महाराज बताते हैं कि विगत तीन पीढ़ी से उनके परिवार से कोई ना कोई बागेश्वर धाम आश्रम पर श्री बालाजी हनुमान जी की सेवा करता आ रहा है।

प्राचीन काल से ही विगत 3 पीढ़ियों से उनके दादा गुरु और अन्य महापुरुष दादा गुरु के पहले भी एक प्रसिद्ध गुरु हुआ करते थे तब से यह दरबार चलता आ रहा है । बागेश्वर धाम महाराज ने बताया है कि बागेश्वर धाम पर दिव्य दरबार की जानकारी 2017 के बाद से ही पता चली है। 2017 के बाद इंटरनेट के माध्यम से देश दुनिया में इस रहस्य की जानकारी सबको लगी है।

➜रहस्य एक प्रकार से ऐसी चीज होती है जिसके बारे में कोई जानने की कोशिश भी करें लेकिन फिर भी किसी को मालूम ना चले उसे रहस्य कहा जा सकता है। बागेश्वर धाम महाराज से कई लोगों ने पूछा और कई न्यूज चैनलों के माध्यम से जानकारी ली गई कि आप कैसे लोगों के मन की बात को पढ़ लेते हैं।

➜बागेश्वर धाम महाराज ने हमेशा यही बताया है कि जो भी हमें पता चलता है वह तो श्री बालाजी हनुमान जी की प्रेरणा से पता चलता है। हमें ना कोई जादू आता है और ना ही हम कोई दिव्य पुरुष हैं जो भी है सब बालाजी श्री हनुमान जी की महिमा है ।

🌗 पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का संघर्ष

दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी विगत 9 वर्ष की अवस्था से ही बागेश्वर धाम आश्रम पर श्री बालाजी हनुमान जी की सेवा करना प्रारंभ कर दिए थे । आज से कई साल पहले परम पूज्य दादा जी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान सीखते रहे और बालाजी श्री हनुमान जी की सेवा करना सीखते रहे ।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी जब बहुत छोटे थे तब वह बहुत गरीब थे क्योंकि उनके पिताजी कुछ करते नहीं थे ब्राह्मण परिवार से होने के कारण दान दक्षिणा से अपना परिवार चलाते थे।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का बचपन बहुत ही परेशानियां में गुजरा उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि अच्छे कपड़े पहन पाए और अच्छा भोजन खा पाएं। परंतु धीरे-धीरे समय के साथ बदलाव हुआ और श्री बालाजी हनुमान जी की ऐसी कृपा हुई कि आज देश दुनिया में उनका नाम है और किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होती। बागेश्वर धाम महाराज जहां कभी खुद की बहन की शादी के लिए कर्जा उठाया करते थे वही आज सैकड़ों बेटियों की शादी फ्री में करवा देते हैं ।

🌗 पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने किया अज्ञातवास

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपने गुरु की प्रेरणा से और उनका आदेश पाकर अज्ञातवास किया और दुनिया के कल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा का रास्ता अपनाया । बागेश्वर धाम महाराज ने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए हर संभव प्रयास किया और कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना किया ।

वर्तमान में भी बागेश्वर धाम महाराज बहुत ही ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं और लोगों की समस्याएं दूर करने का प्रयास करते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम पर बहुत ही कम मात्रा में श्री बालाजी हनुमान जी के दर्शन करने के लिए लोग आते हैं नहीं तो हजारों की संख्या में तो क्या लाखों की संख्या में लोग किसी ने किसी समस्या से परेशान हैं ।

दोस्तों बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी की ऐसी कृपा होती है कि लोगों को बड़ी से बड़ी समस्याओं से लड़ने की क्षमता मिल जाती है । बागेश्वर धाम पर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी सभी समस्याओं को किसी के बताने से पहले ही बता देते हैं और उनका निदान भी पर्चा पर लिख देते हैं।

🌗बागेश्वर धाम कैसे जाएं,

दोस्तों बागेश्वर धाम जाने के दो रास्ते हैं यदि आप पन्ना छतरपुर रास्ते से आते हैं तो आप राष्ट्रीय राजमार्ग 39 से आ सकते हैं । दोस्तों यह राष्ट्रीय राजमार्ग झारखंड के रांची से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के झांसी तक समाप्त होता है इनके बीच पन्ना छतरपुर सतना आदि जिले शामिल हैं।

बागेश्वर धाम जाने के लिए आप निम्न रास्ता अपना सकते हैं—

  • ☛यदि आप झांसी से आते हैं तो छतरपुर से पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपको आना होगा ।
  • ☛पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने के बाद आप रास्ते पर ही गंज गांव के क्षेत्र बागेश्वर धाम तिराहा पर रुकेंगे ।
  • ☛बागेश्वर धाम तिराहा से यदि आप स्वयं के वाहन से जाते हैं तो आपको 5 किलोमीटर दूर जाना होगा ।
  • ☛बागेश्वर धाम तिराहा पर आपको बागेश्वर धाम जाने के लिए ऑटो रिक्शा आदि सभी प्रकार के वाहन उपलब्ध हैं।
  • ☛बागेश्वर धाम तिराहा से 5 किलोमीटर की दूरी पर आप ग्राम गढा के लिए जाएंगे तो आपको उसी गांव के अंत में बागेश्वर धाम का प्रसिद्ध मंदिर मिलेगा ।
  • ☛यदि आप पन्ना, सीधी और सिंगरौली तथा आदि जिलों से आते हैं तो आपको बमीठा से आगे निकल कर ग्राम गंज में बागेश्वर धाम तिराहा मिलेगा ।
  • ☛बागेश्वर धाम तिराहा की सबसे बड़ी पहचान है यह है कि उसी तिराहे पर इंटरनेट का काफी ऊंचा टावर लगा हुआ है ।

🌗 बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

  • 🛑बागेश्वर धाम तिराहा पर आकर आप 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गढ़ा के लिए रवाना होंगे तो आपको बागेश्वर धाम का प्रसिद्ध मंदिर मिलेगा ।
  • 🛑दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम से 25 किलोमीटर की दूरी पर खजुराहो एयरपोर्ट स्थित है ।
  • 🛑यदि आप ज्यादा दूर से आना चाहते हैं और एयरपोर्ट के माध्यम से आते हैं तो आपको खजुराहो एयरपोर्ट से आना होगा ।
  • 🛑खजुराहो एयरपोर्ट से निकलकर सबसे पहले बमीठा जाना होगा बमीठा जाने के बाद बागेश्वर धाम जाने के लिए छतरपुर के लिए आप कोई भी वाहन पकड़ सकते हैं ।
  • 🛑छतरपुर जाते समय आपको ग्राम गंज के समीप बागेश्वर धाम तिराहा पर उतरना होगा ।
  • 🛑बागेश्वर धाम तिराहा से आपके लिए वाहन मिल जाएगा तो आप वहां से जा सकते हैं यदि आप खुद के वाहन से जाते हैं तो आसानी से जा सकते हैं ।

दोस्तों यदि बागेश्वर धाम आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत जाती है तो आप गूगल मैप का भी सहारा ले सकते हैं ।

🌗 बागेश्वर धाम के धार्मिक अनुष्ठान

दोस्तों बागेश्वर धाम पर श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा समय-समय पर कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं जिसमें लाखों की संख्या में लोग धाम पर आते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम बहुत ही चर्चित और विख्यात हो चुका है इसका सबसे बड़ा कारण है यहां का रहस्य जिसके बारे में किसी को आज तक कुछ भी पता नहीं चला है ।

बागेश्वर धाम पर सबसे बड़ा अनुष्ठान यहां का गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह है जिसमें सैकड़ों की संख्या में कन्याओं का विवाह होता है जिसकी कोई भी फीस किसी से नहीं ली जाती । दोस्तों गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन स्वयं बागेश्वर धाम के द्वारा किया जाता है और इसका पूरा खर्चा भी बागेश्वर धाम के द्वारा किया जाता है। बागेश्वर धाम कभी भी किसी से कोई भी पैसा नहीं मांगते और गरीब कन्याओं के लिए पूरा दान दहेज भी देते हैं।

🌗 गरीब कन्याओं के विवाह शादी : Bageshwar Dham Sarkar

दोस्तों गरीब कन्याओं के विवाह में शादी के जोड़े से लेकर सोने चांदी के आभूषण तक स्वयं बागेश्वर धाम के द्वारा दिए जाते हैं । बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह बहुत ही धूमधाम से होता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं की जा सकती। दोस्तों बागेश्वर धाम पर जब गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन होता है तो 5 किलोमीटर दूर से वाहन बंद हो जाते हैं क्योंकि लाखों की संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचते हैं ।

दोस्तों आने वाले 2022 में गरीब कन्या के विवाह का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 121 गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन होगा विवाह के आयोजन से 2 महीने पूर्व रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो जाएंगे ।बागेश्वर धाम महाराज ने इतनी धूमधाम से शादी अपनी बहन की भी नहीं की होगी जितनी भी गरीब कन्याओं की करते हैं।

बागेश्वर धाम महाराज ने गरीबी में बहुत ही संघर्ष किया है और उनको पता है कि गरीबी क्या होती है गरीबी में कैसे कोई पिता अपनी बेटी की शादी करता है क्या उसका अनुभव होता है सभी के बारे में जानते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम अपनी बहन की शादी से प्रेरित होकर इतना बड़ा अनुष्ठान करते हैं और उन्होंने प्रण लिया है कि मेरे से जितना होगा मैं गरीब कन्याओं की शादी बहुत ही धूमधाम से करूंगा जिसकी कोई भी फीस नहीं ली जाएगी ।

बागेश्वर धाम किस जिले में है? – Bageshwar Dham Wikipediaक्लिक करें
बागेश्वर धाम दरवार कब लगता है ? – Bageshwar Dham Darwarक्लिक करें
बागेश्वर धाम में दर्शन करने का समय क्या है? : दर्शन कितने बजे मिलता है?क्लिक करें
बागेश्वर धाम का सच क्या है? Truth of Bageshwar Dhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा – Bageshwar Dham Online Tokenक्लिक करें

🌗 बागेश्वर धाम सरकार के संकल्प

🔥1. दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज एक युवा संत हैं और उनको यह भी पता है कि पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पर्यावरण के प्रति भी वे सभी लोगों को जागरूक करते हैं कि सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करना है और उसे बनाए रखना है। बागेश्वर धाम महाराज पेड़ लगाने के लिए भी लोगों को प्रेरित करते हैं ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा बना रहे।

🔥2. बागेश्वर धाम महाराज सनातन धर्म को आगे बढ़ाते हुए लोगों को प्रेरित करते हैं कि सभी लोगों को एक हिंदू एक गाय अनिवार्य होना चाहिए ताकि गौ माता की सेवा हो सके । बागेश्वर धाम महाराज गाय का महत्व बताते हुए लोगों को गौ माता की सेवा करने के लिए प्रेरित करते हैं ।

🔥3. बागेश्वर धाम महाराज ने सबसे बड़ा प्रण लिया है कि वह आजीवन जनकल्याण करते रहेंगे उनसे जिस भी तरीके से बनेगा मानव कल्याण के लिए ही समर्पित रहेंगे । बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि बागेश्वर धाम पर आने वाले हर एक श्रद्धालु की समस्या सुनी जाएगी धाम पर आने वाला कोई भी व्यक्ति दुखी होकर वापस नहीं लौटेगा ।

🔥4. बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि बागेश्वर धाम से जितना हो सकेगा उतना भी गरीब कन्या के विवाह का आयोजन फ्री में होगा। दोस्तों गरीब कन्या के विवाह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से होता है यदि कोई अपनी सुरक्षा से गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करना चाहता है किसी भी तरीके से तो कर सकता है परंतु बागेश्वर धाम कभी भी किसी से सहयोग नहीं मांगता ।

🔥5. दोस्तों बागेश्वर धाम पर नि:शुल्क भंडारे का प्रतिदिन आयोजन होता है बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि बागेश्वर धाम पर हजारों किलोमीटर दूर से लोग आते हैं और आकस्मिक सब को भूख लग आती है इसीलिए धाम पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए भोजन की व्यवस्था है कोई भी भक्त वापस बागेश्वर धाम से भूखा नहीं लौट पाएगा।

🌗 नि:शुल्क भंडारे का ख्याल बागेश्वर धाम

दोस्तों बागेश्वर धाम पर नि:शुल्क भंडारे का ख्याल बागेश्वर धाम महाराज को उनके जीवन से ही आया है क्योंकि बागेश्वर धाम महाराज के पास एक समय खुद के लिए भोजन भी उपलब्ध नहीं हो पाता था। बागेश्वर धाम महाराज भले ही आज बड़ी से बड़ी ऊंचाइयों को छू रहे हैं और पूरी दुनिया में अपना नाम ऊंचा कर रहे हैं परंतु इसके पीछे कहीं ना कहीं प्रेम बालाजी महाराज की कृपा है ।

  • ✔️ नि:शुल्क दिव्य दरबार – बागेश्वर धाम के नाम पर कई लोग फ्रॉड गिरी करते हैं और लोगों को गुमराह करके उनसे पैसे वसूलते हैं जबकि बागेश्वर धाम कभी भी किसी से किसी भी प्रकार से पैसे नहीं मांगता ।

बागेश्वर धाम महाराज ने यह घोषणा की है कि आजीवन दिव्य दरबार नि:शुल्क ही चलता रहेगा इसकी कोई भी फीस बागेश्वर धाम कभी भी किसी भी वक्त से नहीं लेगा। बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि हमारी सेवा हमेशा नि:शुल्क रहेगी यह दरबार सभी के लिए बराबर है।

दिव्य दरबार में कोई भी अपनी मर्जी से और अपनी इच्छा से पर्चा नहीं बनवा सकता पर्चा उसी व्यक्ति का बनता है जिस पर बालाजी महाराज की कृपा होती है अथवा उसकी अर्जी स्वीकार हो जाती है।

🌗 परम पूज्य सदगुरु श्री सन्यासी बाबा

बागेश्वर धाम सरकार के परम पूज्य सद्गुरु श्री सन्यासी बाबा की कृपा से ही आज बागेश्वर धाम महाराज पूरी दुनिया में विश्व विख्यात है और बागेश्वर धाम का नाम रोशन कर रहे हैं । बागेश्वर धाम महाराज आज जो कुछ भी परिचय पर लिखते हैं उसके पीछे स्वयं उनके गुरु की महिमा है उनके गुरु के आशीर्वाद से ही बे इतना सब कुछ कर पाते हैं।

बागेश्वर धाम महाराज ने कई बार इंटरव्यू के माध्यम से बताया है कि उनको गुरु की प्रेरणा से ही जनकल्याण का आशीर्वाद मिला और वे जिसका भी पर्चा बनाते हैं उसमें भी उनके गुरु की प्रेरणा ही होती है। उनके गुरु के बारे में कहा जाता है कि वे चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े के गुरु हुआ करते थे उन्होंने दुनिया के कई तीर्थों का भ्रमण किया था और दुनिया का आध्यात्मिक ज्ञान हासिल किया था ।

सदगुरु श्री सन्यासी बाबा के द्वारा भी बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य दरबार लगाया जाता था परंतु उस समय इंटरनेट नहीं था जिस कारण से दुनिया के सामने यह धाम उभरकर सामने नहीं आया । सदगुरु श्री सन्यासी बाबा की मृत्यु गंगा घाट काशी बनारस में हुई थी उनके बारे में कई प्रकार की कहानियां सुनने को मिलती हैं। सतगुरु श्री सन्यासी बाबा के बारे में कहा जाता है कि वह है बहुत ही महान और दिव्य पुरुष थे उन्होंने कठोर तपस्या के बाद देवत्व को प्राप्त किया था।

परम पूज्य सदगुरु श्री सन्यासी बाबा - Bageshwar Dham Sarkar

🌗 बागेश्वर धाम सरकार के मित्र की कहानी

बागेश्वर धाम सरकार के मित्र शेख मुबारक की कहानी बहुत ही सुर्खियों में छाई रहती है क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा जब भी श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाती है तो उसमें लाखों लोगों को अपने मित्र की प्रेरणा के बारे में और उनकी कहानी के बारे में बताते हैं।

दोस्तों जहां बागेश्वर धाम एक हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं और सनातन धर्म का प्रचार करते हैं वहीं दूसरी तरफ उनके प्रिय मित्र मुस्लिम धर्म से है परंतु इन दोनों में एक समानता है और वह है मानवता की समानता । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार और मित्र शेख मुबारक बहुत ही घनिष्ट मित्र हैं इन दोनों की उम्र में काफी फासला था परंतु मित्रता बहुत ही गहरी है । दोस्तों आज भी अपने मित्र शेख मुबारक से बागेश्वर धाम सरकार किसी भी समय मिलने के लिए तैयार रहते हैं।

दोस्तों मित्र शेख मुबारक के द्वारा बागेश्वर धाम महाराज की बहन की शादी के लिए पैसे दिए गए थे और उस समय बागेश्वर धाम महाराज बहुत गरीब थे। दोस्तों आज बागेश्वर धाम महाराज एक सफल और दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं । बागेश्वर धाम महाराज बताते हैं कि जब उनका सबसे कठिन समय था तब उनके मित्र शेख मुबारक उनके साथ खड़े थे और उनका यही भाव उनको प्रेरित करता है ।

☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

🌗 बागेश्वर धाम गढ़ा (गंज)

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का एक ऐसा धार्मिक तीर्थ स्थल बन गया है जो कि छतरपुर जिले का सबसे चर्चित और विश्व विख्यात है । दोस्तों दुनिया के सभी चर्चित मंदिरों में बागेश्वर धाम की भी महिमा गिनी जाती है जहां एक और उड़ीसा जैसे सूर्य मंदिर के बारे में लोग सर्च करते हैं उससे कहीं ज्यादा बागेश्वर धाम को लोग गूगल पर सर्च करते हैं ।

बागेश्वर धाम प्राचीन काल से ही अपने अस्तित्व में हैं परंतु 2017 के बाद यह इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया में चर्चित और विश्व विख्यात हो गया । बागेश्वर धाम के विश्वविख्यात होने का सबसे बड़ा कारण है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और युवा संत पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी क्योंकि पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी पूरे जोश और शक्ति के साथ सनातन धर्म के लिए कार्य करते हैं ।

दोस्तों दुखों से परेशान दुनिया बागेश्वर धाम पर देखी जा सकती है क्योंकि बागेश्वर धाम पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं और अक्सर सभी लोग परेशान होते हैं। दुखों से छुटकारा पाने के लिए लोग बागेश्वर धाम की ओर जाते हैं और यह भी निश्चित है कि बागेश्वर धाम से जो भी लौटता है हमेशा खुश होकर लौटता है। बागेश्वर धाम पर कोई भी व्यक्ति चाहे हजारों किलोमीटर दूर से ही क्यों ना पहुंचे परंतु बागेश्वर धाम से भूखा वापस नहीं आएगा ।

🌗 बागेश्वर धाम दिव्य दरबार

बागेश्वर धाम पर दिव्य दरबार बहुत ही प्राचीन काल से लगाया जाता है परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से 2021 और 2022 में यह पूरी तरीके से ट्रेंड करने लगा । वर्तमान समय में बागेश्वर धाम से संबंधित इंटरनेट पर लाखों वीडियोस और ब्लॉग मिल सकते हैं। बागेश्वर धाम की महिमा बहुत ही अद्भुत है लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामना की पूर्ति होती है कोई भी व्यक्ति जो सच्चे मन और श्रद्धा से आता है उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है।

  • बागेश्वर धाम दिव्य दरबार पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा ही आयोजित किया जाता जिसमें किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती परंतु कुछ चिरकुट लोग बागेश्वर धाम के नाम पर फ्रॉड गिरी करते हैं और बागेश्वर धाम के भक्तों से पैसा ऐंठने का काम करते हैं ।
  • बागेश्वर धाम सरकार ने सभी लोगों को आगाह किया है कि आप इस प्रकार के निर्मम कृत्य से बचें क्योंकि फ्रॉड गिरी का मामला बढ़ता ही जा रहा है आप केवल इससे बच सकते हैं जो भी जानकारी आपको चाहिए बागेश्वर धाम पर कार्यालय से प्राप्त करें । सोशल मीडिया के माध्यम से आपको सभी प्रकार की जानकारी स्वयं हमारे द्वारा बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल के माध्यम से मिल जाती है ।
  • बागेश्वर धाम महाराज ने फ्रॉड करने वालों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से सावधान रहने के लिए कहा है उन्होंने कहा है कि यदि हमें पता चलता है तो हम कानूनी कार्यवाही भी करेंगे और ईश्वर से प्रार्थना भी करेंगे कि आपको कठिन दंड दे ।

बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य दरबार के लिए टोकन डाले जाते हैं टोकन डालने के बाद टोकन लिस्ट जारी होती है और उसी लिस्ट में दिव्य दरबार कब लगेगा इसकी जानकारी भी सबको पता चल जाती है । दोस्तों टोकन एक प्रकार का कागज होता है जिसमें श्रद्धालुओं को अपना नाम पता और मोबाइल नंबर लिखकर बागेश्वर धाम कार्यालय में जमा करना होता है ।
इसके बाद कुछ दिनों में टोकन लिस्ट जारी हो जाती है और बागेश्वर धाम कार्यालय के बाहर चिपका दी जाती है इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भी बता दिया जाता है । जिन लोगों का टोकन लिस्ट में नाम आ जाता है उन लोगों को बागेश्वर धाम कार्यालय के द्वारा कॉल करके बुलाया जाता है।

🌗 बागेश्वर धाम टोकन व्यवस्था

दोस्तों बागेश्वर धाम के नाम पर कई लोग ऑनलाइन टोकन देने की बात करेंगे और आप को झांसे में लेकर आपसे फ्रॉड गिरी कर सकते हैं और पैसा भी वसूल सकते हैं इसीलिए आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है।

बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ऑनलाइन टोकन नहीं वितरित किया जाता बागेश्वर धाम महाराज ने स्वयं बताया है कि टोकन की व्यवस्था बागेश्वर धाम पर ही की जाएगी और वह पूरी तरीके से फिजिकली होगी । बागेश्वर धाम आश्रम पर पुरानी प्रक्रिया के अनुसार ही सभी लोगों को टोकन जमा करना होगा इसके पश्चात टोकन लिस्ट जारी होती है और फिर दिव्य दरबार लगाया जाता है।

बागेश्वर धाम महाराज ने बताया है कि टोकन के लिए किसी भी प्रकार से किसी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है और ना ही कभी बागेश्वर धाम का कोई भी कैंडिडेट जो यहां पर कार्यरत है उसके द्वारा मंगाया जाएगा। बागेश्वर धाम महाराज ने बताया है कि बागेश्वर धाम सभी भक्तों के लिए हमेशा नि:शुल्क है और यहां पर होने वाले अनुष्ठान भी पूरी तरीके से नि:शुल्क हैं ।

🌗 बागेश्वर धाम भूत प्रेत इंफॉर्मेशन

दोस्तों बागेश्वर धाम की ख्याति पूरी दुनिया में फैलने का सबसे बड़ा कारण यही है कि यहां पर भूत-प्रेत की जैसी समस्याओं को बड़ी ही बारीकी से ठीक किया जाता है । दोस्तों जहां एक तरफ भूत प्रेत जैसी बाधाओं से डॉक्टर भी परेशान हो जाते हैं और उनको ठीक नहीं कर पाते वहीं बागेश्वर धाम पर इस प्रकार के चमत्कार हो जाते हैं।

बागेश्वर धाम पर एक बहुत ही दिव्य पेड़ लगा हुआ है जिसके दर्शन करने से और जिस से भेंट करने से भूत प्रेत से ग्रसित व्यक्ति तब तक वापस नहीं आता जब तक भूत प्रेत की समस्या खत्म नहीं हो जाती। जब तक भूत प्रेत की समस्या खत्म नहीं हो जाती अर्थात उसका प्रभाव कम नहीं हो जाता वह व्यक्ति पेड़ से ही चिपका रहेगा ।

बागेश्वर धाम महाराज ने स्वयं बताया है कि यदि किसी का पर्चा नहीं बन पाता है और वह भूत –प्रेत की समस्याओं से ग्रसित है तो उसे बागेश्वर धाम की पेशी करना है वह स्वयं ठीक हो जाएगा ।

Bageshwar Dham New Token List 2022 Check Name बागेश्वर धाम टोकन लिस्टक्लिक करें
बागेश्वर धाम गढ़ा शादी में कितना दहेज मिलता है BageshwarDhamक्लिक करें
बागेश्वर धाम शादी के लिए रजिस्ट्रेशन – Online Registrationक्लिक करें
बागेश्वर धाम के पास रेलवे स्टेशन All About Bageshwar Dhamक्लिक करें
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम महाराज के वचन – Bageshwar Dhamक्लिक करें

🌗 बागेश्वर धाम सरकार की कथाएं

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा सभी प्रकार की कथाएं सुनाएं यादें हैं बागेश्वर धाम महाराज का श्रीमद् भागवत का ज्ञान उनके परम पूज्य दादा गुरू के द्वारा ही उनको मिला था । बागेश्वर धाम महाराज को कठिन तपस्या के बाद ही इस प्रकार की सिद्धि प्राप्त हुई कि वे आज लाखों लोगों की समस्याएं पर्चा पर लिख देते हैं जिनके बारे में किसी को कोई खबर तक नहीं होती ।

बागेश्वर धाम महाराज विदेशों में भी अपनी कथा कर चुके हैं और उनके द्वारा इंग्लैंड ,ऑस्ट्रेलिया ,अफ्रीका, म्यांमार ,नेपाल आदि जगह पर कथा का आयोजन हो चुका है । बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा 26 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक लंदन शहर में कथा आयोजित होगी जिसमें दिव्य दरबार का भी आयोजन किया जाएगा । दोस्तों लंदन में भारतीय लोगों के द्वारा ही बागेश्वर धाम महाराज को बुलाया गया है बागेश्वर धाम महाराज इससे पहले भी कई बार पता कर चुके हैं। बागेश्वर धाम महाराज का प्रभाव इतना गहरा हुआ कि अंग्रेज लोग ही उनकी कथा सुनाने के लिए आते है ।

🌗 बागेश्वर धाम का नि:शुल्क भंडारा

दोस्तों बागेश्वर धाम पर सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक नि:शुल्क भंडारा प्रतिदिन चालू रहता है इसके अलावा प्रतिदिन शाम को भी रात्रि 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक नि:शुल्क भंडारे का आयोजन होता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम पर शुरुआत में भंडारा किसी भी समय चलता रहता था परंतु ऐसे में बागेश्वर धाम भंडारे पर तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगे क्योंकि लाखों की संख्या में लोगों ने लगे और वहां की व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी । दोस्तों लोगों के किसी भी समय आते और प्रसाद पाते ऐसे में बागेश्वर धाम कार्यकर्ताओं को समस्या हो जाती थी इसीलिए बागेश्वर धाम के द्वारा एक समय निर्धारित कर दिया गया है ।

जब सबसे ज्यादा भक्तों के आने जाने का समय होता है उसी समय धाम पर भंडारे का आयोजन होता है । बागेश्वर धाम आने के बाद कोई भी व्यक्ति भूखा वापस नहीं जा सकता बागेश्वर धाम महाराज का यही संकल्प है ।

🌗 गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह

दोस्तों बागेश्वर धाम पर नि:शुल्क गरीब कन्या के विवाह का जब भी आयोजन होता है तो बागेश्वर धाम पर बड़ी दूर दूर से दिव्य महापुरुष आते हैं और इन कन्याओं के विवाह में शामिल होते हैं तथा आशीर्वाद देते हैं। दिव्य महापुरुषों में आदि गुरु शंकराचार्य जैसे महापुरुष भी बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा आमंत्रित किए जाते हैं ।

गरीब कन्याओं के विवाह में वर पक्ष तथा वधू पक्ष दोनों के लिए भोजन की व्यवस्था बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ही की जाती है जिसकी कोई भी फीस किसी से नहीं ली जाती ।

🌗 बागेश्वर धाम फ्रॉड गिरी से सावधान

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज ने सभी लोगों को जागरूक किया है कि आपको फ्रॉड गिरी से दूर रहना है क्योंकि बागेश्वर धाम पर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं और इसी भरोसे का फ़ायदा उठाकर लोग झांसे में लेकर पैसे ऐंठ लेते हैं ।

बागेश्वर धाम महाराज ने बताया है कि आपको जो भी जानकारी चाहिए स्वयं बागेश्वर धाम आश्रम जाकर पता करें और हमारे यूट्यूब चैनल बागेश्वर धाम सरकार पर हमारे द्वारा भी जो जानकारी दी जाती है उसी पर भरोसा करें ।

🌗 बागेश्वर धाम ऑनलाइन जानकारी

बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ऑनलाइन जानकारी तो मिल जाती है परंतु कभी भी पैसे का कोई भी जिक्र नहीं होता है और ना ही कभी भी किसी भी भक्तों से पैसे मांगे जाते हैं । यदि आपको कभी भी झूठी तरीके से बागेश्वर धाम के नाम पर पैसे मांगे जाए तो आप सावधान रहिए क्योंकि बागेश्वर धाम कभी भी किसी से पैसे नहीं मानता ।

🌗 बागेश्वर धाम के मंदिर

बागेश्वर धाम पर वीर बजरंगबली श्री हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है और उसी मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है । भगवान बजरंगबली के अलावा भगवान शिव की शिवलिंग भी विराजमान है जोकि मंदिर के ठीक सामने है ।

पूज्य गुरुदेव श्री सन्यासी बाबा की समाधि भी आपको बागेश्वर धाम पर देखने को मिलेगी जिनकी प्रेरणा से आज बागेश्वर धाम महाराज बागेश्वर धाम का नाम रोशन करते हैं । बागेश्वर धाम मंदिर बहुत ही सुंदर और आकर्षक है बागेश्वर धाम मंदिर के राइट साइड में एक बहुत ही सुंदर और विशाल वृक्ष लगा हुआ है जिस पर कोई भी श्रद्धालु यदि चिपकता है अथवा भेंट करता है तो उसे पता चल जाता है कि वह भूत प्रेत की बाधाओं से ग्रसित है या नहीं ।

🌗 बागेश्वर धाम पर भक्तों की भीड़

दोस्तों बागेश्वर धाम श्री बालाजी के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है इसीलिए बागेश्वर धाम पर मंगलवार को लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं । बागेश्वर धाम पर 2022 से पहले इतनी भीड़ कभी नहीं देखी थी जितनी 2022 में हो रही है क्योंकि 2022 में कोई भी महामारी नहीं है लोगों को आने जाने में कोई समस्या नहीं होती है । 2022 के पहले कोरोनावायरस जैसी महामारी देश में बहुत ही तेजी से फैल रही थी जिस कारण से लोग बहुत कम मात्रा में आते थे परंतु अब पूरी तरीके से निश्चिंत होकर लोग आते हैं तो लाखों की संख्या में भीड़ हो जाती है ।

🌗 बागेश्वर धाम सरकार का विवाह

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज की उम्र अभी मात्र 26 वर्ष की है और उनकी माता की इच्छा है कि उनका जल्द ही विवाह किया जाए इसके बारे में बागेश्वर धाम पर पधारे जगद्गुरु श्री शंकराचार्य जी से उनकी माता ने आग्रह किया कि उनको अपने पुत्र की शादी करना है। हालांकि बागेश्वर धाम महाराज शादी करना नहीं चाहते थे परंतु बागेश्वर धाम पर पधारे जगतगुरु श्री शंकराचार्य आचार्य रामभद्राचार्य जी ने उनकी माता को आश्वासन दिया कि उनके पुत्र की शादी जरूर होगी।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज ने भी यह स्वीकार किया है कि वे शादी जरूर करेंगे ,परंतु शादी कब होगी ?किससे होगी?इसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं है और ना ही बागेश्वर धाम महाराज कोई भी प्रतिक्रिया देते हैं ।

🌗 बागेश्वर धाम का विकास

दोस्तों बागेश्वर धाम का 2019 के बाद बहुत ही तेजी से विकास हुआ है जहां पर केवल 100 –200 लोग ही आश्रम पर जा सकते थे परंतु वर्तमान में इतना विकास हो चुका है कि लाखों लोग भी बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए पहुंच जाते हैं और काफी मैदान बचा रहता है ।

दोस्तों बागेश्वर धाम पर भीड़ इसीलिए हो जाती है क्योंकि यह मंदिर गांव के बाहर है और मंदिर के लिए गांव से होकर ही जाना पड़ता है । दोस्तों बागेश्वर धाम पर पार्किंग के लिए भी बहुत अच्छी व्यवस्था कर दी गई है जहां पर लोग अपनी गाड़ियों को रख सकते हैं । आने जाने के लिए अच्छे मार्ग की व्यवस्था हो गई है ।

🌗 1100 किलोमीटर दूर से भी आते हैं लोग पैदल

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज पैदल आने वाले लोगों से जरूर मिलते हैं क्योंकि पैदल आने वाले लोगों का समय लगभग 15 दिन से ज्यादा का होता है क्योंकि वह लोग 1000 किलोमीटर से भी अधिक से आते हैं और पैदल यात्रा करते हैं ।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज ऐसे लोगों से मिलने के लिए विदेश से भी वापस आ जाते हैं क्योंकि बागेश्वर धाम के प्रति इतनी आस्था और विश्वास अगर किसी भक्तों की हो तो आखिर गुरुदेव क्यों ना मिले । बागेश्वर धाम महाराज कभी भी किसी भी वक्त से मिलने में कोई संकोच नहीं करते हैं हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहते हैं ।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

Leave a Comment