Bageshwar Dham me arji kaise lagaye / घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए
नमस्कार दोस्तों !
आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम सरकार की ओर से घर पर अर्जी बांधने का क्या तरीका बताया गया है? जैसा कि सभी लोग जानते हैं बागेश्वर धाम आश्रम पर लाखों की संख्या में भक्त जुड़ चुके हैं जिस कारण से सभी की अर्जी लग पाना बहुत मुश्किल है। बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा अर्जी बांधने का एक अनोखा उपाय बताया गया है, इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे ।
दोस्तों घर बैठकर कैसे बागेश्वर धाम सरकार के अनुसार बालाजी महाराज के दरबार में अर्जी लगा सकते हैं ?कैसे उनकी पूजा कर सकते हैं? सभी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी ।
🌗 बागेश्वर धाम सरकार ने बताया अर्जी बांधने का अचूक उपाय
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम के बारे में लोग बहुत दूर-दूर से सुनते हैं और आश्रम पर अपनी आस्था लेकर आना चाहते हैं परंतु हजारों किलोमीटर दूर होने के बावजूद बहुत कम मात्रा में आ पाते हैं । दोस्तों जो लोग बहुत दूर हैं अथवा जिनका निवास बहुत ज्यादा दूर है वह लोग अर्जी को अपने घर पर बांध सकते हैं ,जिसके बारे में स्वयं बागेश्वर धाम महाराज ने अचूक उपाय बताया है ।
- ☑️ बागेश्वर धाम के श्रद्धालु अपने घर पर ही अर्जी बांध सकते हैं जिसके लिए वे स्वछता पूर्वक नारियल को लाल कपड़े में लेकर उसे अच्छी तरीके से बांध लें ।
- ☑️ इसके बाद बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बताए गए मंत्र का जाप करें और जो आपकी मनोकामना है उसको याद करें।
- ☑️ इतना करने के बाद आप कम से कम एक माला बागेश्वर धाम मंत्र की जाप करें ।
🌗 कैसे होती है बालाजी महाराज के दरबार में स्वीकार अर्जी
दोस्तों जैसे ही हम अर्जी बांध देते हैं उसके कुछ दिनों बाद यदि हमारी अर्जी स्वीकार की जाती है तो हमें कुछ संकेत नजर आते हैं जिनको हमें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।
दोस्तों यदि बालाजी महाराज के चरणों में हमारी अर्जी स्वीकार हो जाती है तो उसके कुछ संकेत इस प्रकार आते हैं —
- ☑️ दोस्तों आपको 4 दिन अथवा इससे अधिक ब्रह्मचर्य का पालन करना है इसका पालन आप अर्जी बांधने के तुरंत बाद से करेंगे तो आपकी अर्जी स्वीकार जरूर होगी ।
- ☑️ दोस्तों अर्जी बांधने वाले के परिवार में किसी भी व्यक्ति को स्वप्न के दौरान 2 दिन तक बंदर दिखाई देंगे यदि ऐसा होता है तो आप समझ सकते हैं कि आप की अर्जी को बागेश्वर धाम पर स्वीकार कर लिया गया है ।
- ☑️ दोस्तों यदि आपकी अर्जी स्वीकार की जाती है तो आपको बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए स्वयं धाम पर जाना पड़ेगा ।
- ☑️ यदि आप की अर्जी को स्वीकार कर लिया जाता है तो आप बालाजी महाराज की कृपा ही समझिए ।
🌗 जब अर्जी स्वीकार ना हो तो करें दूसरा उपाय
दोस्तों यदि आप के प्रथम प्रयास से बागेश्वर धाम पर अर्जी स्वीकार नहीं होती है तो आपको किसी भी तरीके से निराश नहीं होना है भगवान के प्रति सच्ची आस्था और विश्वास रखना है । दोस्तों अपने मन में किसी भी प्रकार का द्वेष और कपट नहीं होना चाहिए यदि मन में किसी भी प्रकार का कपट होगा तो कभी भी अर्जी को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
बागेश्वर धाम पर अपनी अर्जी स्वीकृति के लिए एक बार से अधिक कई बार प्रयास करना चाहिए । यदि पहली बार में अर्जी स्वीकार नहीं होती है तो आपको दूसरा प्रयास करना चाहिए और यदि दूसरा प्रयास विफल होता है तो आपको अगला प्रयास और करना चाहिए। यदि आप पूरी तरीके से बालाजी महाराज के ऊपर निर्भर हो जाते हैं तो आपकी अर्जी को जरूर स्वीकार किया जाएगा ।
🌗 सच्ची निष्ठा और विश्वास वालों को मिलता है लाभ
दोस्तों बागेश्वर धाम पर आने वाले सभी भक्तों सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से आते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी भी होती है कहा जाता है कि वहां पर जाने वाला हर एक शख्स खुश होकर लौटता है । दोस्तों जिस तरीके से बागेश्वर बालाजी को संकट मोचन कहा जाता है अर्थात जो संकट हर लेते है ठीक वैसे ही वहां पर जाने के बाद अनुभूति होती है।
दोस्तों जिन लोगों की बहुत बड़ी समस्या होती है या फिर वह किसी संकट में होते हैं तो बागेश्वर धाम जाने का प्रयास करते हैं । बागेश्वर धाम जाने के पीछे उनकी सच्ची श्रद्धा और निष्ठा होती है जिस कारण से स्वयं बालाजी महाराज के द्वारा उनकी समस्या अचानक गायब हो जाती है अर्थात समस्या से आसानी से छुटकारा पा लेते हैं ।
- ☑️ दोस्तों जिस दिन से आपको अपनी अर्जी बांधनी है उसी दिन से लहसुन प्याज का सेवन करना बंद कर देना है ।
- ☑️ मंत्र का जाप करने के बाद आपको वह नारियल पूजा स्थल पर बांध देना है जैसे तुलसी घरा अथवा पूजा मंदिर ।
- ☑️ दोस्तों इतनी प्रक्रिया दोहराने के बाद यदि आप बीच में कभी बागेश्वर धाम आश्रम पर आप पहुंचते हैं तो साथ में अपनी अर्जी को भी मंदिर पर ला सकते हैं और बांध सकते हैं ।
- ☑️ इतना करने के बाद स्वयं बालाजी महाराज के कुछ संकेत आपको मिलेंगे जिस कारण से आप की अर्जी को स्वीकार किया जाएगा ।
🌗 बागेश्वर धाम सरकार के प्रथम पुजारी
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम के सबसे पहले पुजारी और दिव्य दरबार लगाने वाले संत श्री श्री 1008 गोले बाबा गर्ग के नाम से प्रसिद्ध हुआ करते थे, जब उस समय सोशल मीडिया का जमाना नहीं था । दोस्तों प्राचीन काल में गोले बाबा गर्ग बिना किसी से पूछे सामने ही उसकी समस्या बता देते थे ।
दोस्तो इनके द्वारा भी प्राचीन काल से ही दिव्य दरबार का आयोजन होता आ रहा है और लोगों को आशीर्वाद दिया जाता रहा है । दोस्तों प्राचीन काल से वर्तमान तक आज भी इस धाम की मर्यादा बनी हुई है हालांकि वर्तमान में बागेश्वर धाम ने बहुत तरक्की की है।
🌗 बागेश्वर धाम आश्रम के द्वितीय पुजारी
दोस्तों श्री श्री 1008 श्री गोले बाबा जी महाराज के बाद बागेश्वर धाम आश्रम पर द्वितीय पुजारी के रूप में अथवा द्वितीय पीठाधीश्वर के रूप में श्री सेतु लाल जी गर्ग जोकि चित्रकूट के निर्मोही अखाड़ा से संबंध रखते थे । श्री श्री 1008 श्री सेतु लाल जी गर्ग द्वितीय पुजारी के रूप में बालाजी महाराज की सेवा करते रहे ।
बागेश्वर धाम के प्रथम पुजारी की तरह ही श्री श्री 1008 श्री सेतु लाल जी गर्ग जी के द्वारा भी बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य दरबार का आयोजन होने लगा था। दोस्तों इनके द्वारा भी पहले से ही पर्चा पर लोगों के सवाल प्रकट कर दिए जाते थे और हर समस्या का जवाब तुरंत मिलता था।
🌗 बागेश्वर धाम आश्रम के तृतीय एवं वर्तमान पुजारी
दोस्तों वर्तमान समय में डिजिटल जमाना हो गया है जिस कारण से सोशल मीडिया के माध्यम से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया में छा गए।
दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी एक युवा संत के रूप में आश्रम पर बालाजी महाराज की सेवा के लिए आगे आए। दोस्तों अभी तक जितने भी संत हुए सभी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के परिवार से ही हुए उनके द्वारा बताया जाता है कि विगत तीन पीढ़ी से बालाजी महाराज की सेवा करते आ रहे हैं ।
🌗 बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी बांधने का विधान
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी बांधने के लिए लोगों को बहुत ही सावधानियों का ख्याल रखना होता है यदि किसी भी प्रकार की गलती होती है तो निश्चित रूप से आप की अर्जी को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
दोस्तों स्वयं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से कई बार बताया गया है कि अर्जी बांधने का सही तरीका क्या है । दोस्तों यदि आपकी भी इच्छा है कि बागेश्वर धाम आश्रम पर अपनी अर्जी बांधना है तो आप आश्रम पर जाकर कार्यालय में पता कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं जिसमें सारी जानकारी बता दी गई है । बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी किस तरीके से बांधना है इसके बारे में हमने पिछले पेज में बताया है ।
☑️ अर्जी बांधने के लिए सबसे पहले लाल कपड़े में नारियल को ले लेना है और अच्छे तरीके से उसमें बांध लेना है ।
☑️ नारियल बांधने के बाद सीताराम अथवा भगवान श्री राम का नाम का जप करके 21 परिक्रमा लगाना है ।
☑️ यह परिक्रमा बागेश्वर धाम मंदिर की लगानी है । सीता राम का जप करके लगभग एक माला कंप्लीट करना है ।
☑️ 21 परिक्रमा दोहराने के बाद अपने मनोभाव में अपनी एक शाम को बोलकर धाम पर उस नारियल को बांध देना है ।
☑️ इतनी प्रक्रिया करने के बाद आप समय-समय पर बागेश्वर धाम आश्रम पर दर्शन करने के लिए आ सकते हैं ।
🌗 आखिर क्यों लगाते हैं लोग अर्जी
बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी लगा ना कोई बहुत जरूरी बात नहीं है परंतु अर्जी लगा देने के बाद यह निश्चित हो जाता है कि यदि हमारी अर्जी स्वीकार हो जाती है तो दिव्य दरबार में हमें जरूर बुलाया जाएगा।
एक समय ऐसा था जब बागेश्वर धाम आश्रम पर बहुत ही कम मात्रा में भक्त हुआ करते थे परंतु वर्तमान में लाखों लोग बागेश्वर धाम आश्रम के भक्त बन चुके हैं जिस कारण से दिव्य दरबार में बहुत कम लोग ही पहुंच पाते हैं ।
दोस्तों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी एक साथ लाखों लोगों को नहीं संभाल सकते और ना ही दिव्य दरबार में लाखों लोगों की अर्जी को स्वीकार कर सकते हैं । दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार बताया है कि आप अपनी अर्जी को बागेश्वर धाम आश्रम पर बांध दीजिए और समय पर पेशी कीजिएगा तो आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने कई बार बताया है कि यदि आपका परिचय नहीं बन पाता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है बालाजी महाराज के दरबार में अपनी अर्जी को पहुंचा दीजिए । यदि बालाजी महाराज की कृपा हुई तो आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी तो समझ जाइएगा कि आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गई है।
🌗 बागेश्वर धाम जाने से क्या होता है
दोस्तों बागेश्वर धाम जाने से सबसे पहले जो इंसान बहुत ज्यादा तनाव में होता है अर्थात जिसके पास कई प्रकार की समस्याएं होती हैं वह निश्चित रूप से वहां पर जाने के बाद खुद को तनावमुक्त महसूस करेगा । दोस्तों जिस तरीके से हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है उसी तरीके से उनके दरबार में जाने वाले प्रत्येक के श्रद्धालु की समस्या को श्री हनुमान जी महाराज हर लेते हैं ।
दोस्तों आज तक एक भी बार ऐसा नहीं हुआ है कि बागेश्वर धाम आश्रम पर सच्ची निष्ठा और श्रद्धा से जाने वाले व्यक्ति की मनोकामना पूरी नहीं हुई है । बागेश्वर धाम आश्रम एक ऐसा आश्रम है जहां पर हर एक पीड़ित व्यक्ति की अर्जी भगवान को स्वीकार हो जाती है जिस कारण से वहां पर लाखों लोग बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए जाते हैं ।
- ☑️ दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी बांधने से और बागेश्वर धाम आश्रम पर पेशी करने से धर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी और आप सकारात्मक ऊर्जा से खुद को भरपूर महसूस करेंगे ।
- ☑️ बागेश्वर धाम आश्रम पर यदि आप अर्जी नहीं बांध सकते हैं तो आप अपने घर पर भी इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं यह सबसे बड़ा फायदा है ।
🌗 बागेश्वर धाम आश्रम पर कहां-कहां से लोग आते हैं
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं भारत से तो आते ही हैं साथ ही आपको बागेश्वर धाम आश्रम पर नेपाल, भूटान, म्यांमार ,सिंगापुर ,अमेरिका ,इंग्लैंड कई जगह से दर्शन करने के लिए आते हैं ।
दोस्तों वर्तमान में बागेश्वर धाम सरकार इतने चर्चित और विख्यात हो चुके हैं कि कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान में विदेशों में भी उनको बुलाया जाता है । बागेश्वर धाम की लाखों की मात्रा में भक्त होने के कारण बागेश्वर धाम महाराज के पास बहुत ही कम समय रहता है क्योंकि वह दूर दूर पर अपनी कथा करते हैं और आश्रम पर लौट नहीं पाते । बागेश्वर धाम आश्रम पर ना लौट पाने के कारण दिव्य दरबार ज्यादातर स्थगित हो जाता है और वे जहां पर भी जाते हैं वहीं पर दिव्य दरबार लगाने की कोशिश करते हैं ।
🌗 बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी बांधने के फायदे
- ☑️ दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी बांधने के बाद आपको खुद महसूस होगा कि हमारी जो समस्याएं हैं वह कम हुई है या नहीं ।
- ☑️ बागेश्वर धाम आश्रम पर अर्जी बांधने के बाद यदि आप की समस्याएं कम हो जाती हैं और आपकी परेशानी दूर हो जाती है तो समझ जाइएगा कि बालाजी महाराज के दरबार में आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गई है ।
- ☑️ दोस्तों एक बार अर्जी बांधने के बाद आपके अंतर्मन में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होगी जिस कारण से आपका हर काम में मन लगेगा ।
घर पर अर्जी बांधने के बाद आपको बागेश्वर धाम आश्रम पर जाना आवश्यक हो जाता है भले ही आप कितने दिन बाद जाएं यह निश्चय नहीं है । लेकिन बागेश्वर धाम आश्रम पर जाकर परिक्रमा लगाना आपके लिए बहुत ही शुभ होता है ।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpur | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MP | क्लिक करें |