बागेश्वर धाम टोकन डेट Bageshwar Dham Token Date 2024 बागेश्वर धाम टोकन तारीख 2024
Mandir | Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur |
तहसील | राजनगर |
संभाग | सागर |
राज्य | मध्य प्रदेश |
छतरपुर से दूरी | 30 किलोमीटर |
खजुराहो से दूरी | 25 किलोमीटर |
निकटतम हवाई अड्डा | खजुराहो हवाई अड्डा |
Table of Contents
▶️ बागेश्वर धाम की टोकन के बारे में संपूर्ण जानकारी
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बागेश्वर धाम सरकार की संपूर्ण जानकारी बताने जा रहा हूं इसमें मैं आपको बताऊंगा कि बागेश्वर धाम में टोकन डालने की डेट कब निर्धारित की जाती हैं। दोस्तों यदि आपको सही और सटीक टोकन डेट चाहिए तो वह आपको बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल और बागेश्वर धाम सरकार के फेसबुक पेज पर उपलब्ध हो जाएगी । इसके अलावा कहीं पर भी आपको बागेश्वर धाम सरकार की टोकन डेट की जानकारी सही नहीं मिलेगी। या फिर आपको बागेश्वर धाम में जाकर के बागेश्वर धाम कार्यालय के बाहर लिस्ट लगी मिल जाएगी। वहां पर जाकर के आप जानकारी ले सकते हैं या फिर आपको बागेश्वर धाम शिष्य मंडली के द्वारा टोकन डेट आपको मिल जाएगी और उनके द्वारा बता दिया जाएगा कि कब टोकन डलना है और जो टोकन डालें जा चुके हैं उनकी लिस्ट कब आएगी।
▶️ बागेश्वर धाम सरकार टोकन डेट Bageshwar Dham Token Date 2024
दोस्तों टोकन डेट को जानना बहुत जरूरी होता है यदि आपको टोकन डेट पता नहीं होगी। तो आप बागेश्वर धाम में टोकन डालने के लिए कब पहुंचेंगे और कब आपकी अर्जी स्वीकार होगी तो इसके लिए आपको टोकन डलने की डेट का पता बहुत जरूरी है। जैसे यदि जुलाई और अगस्त के टोकन डल चुके हैं और लिस्ट भी जारी हो चुकी है उस लिस्ट में जिन जिन लोगों के नाम आ गए हैं उनकी अर्जी स्वीकार हो गई है।
- ⚫️बागेश्वर धाम में जुलाई और अगस्त के टोकन बुक हो चुके है यदि आप टोकन डालते हैं तो उसमें आपको मोबाइल नंबर, पता और अपना नाम डालना होगा।
- ⚫️यदि आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है और यदि आपका नाम लिस्ट में आता है तो आपको उस मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट किया जाएगा और वह आपको बताएंगे कि आपकी अर्जी स्वीकार हो गई है और आपको इतनी तारीख को बागेश्वर धाम पर पहुंचना है।
▶️ बागेश्वर धाम के लिए इंदौर और भोपाल से ट्रेन उपलब्ध
यदि आप भोपाल से आते हैं तो भोपाल से डायरेक्ट बागेश्वर धाम के लिए आपको ट्रेन उपलब्ध है। बागेश्वर धाम के लिए भोपाल से सुबह भी एक ट्रेन आती है और बागेश्वर धाम के लिए शाम को भी एक ट्रेन आती है। इसी प्रकार से आपको इंदौर से भी बागेश्वर धाम के लिए प्रतिदिन ट्रेन उपलब्ध हैं । इंदौर से महामना एक्सप्रेस भी बागेश्वर धाम के लिए चलती है तो आप महामना एक्सप्रेस के द्वारा बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं और भी अन्य ट्रेनें चलती हैं। बागेश्वर धाम बालाजी सरकार के दर्शन कर सकते हैं। बागेश्वर धाम एक विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ आश्रम एवं तीर्थ स्थल है।
बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2024 अगस्त तारीख की घोषणा
पैसे देकर खरीदें बागेश्वर धाम का टोकन Bageshwar Dham Token
Bageshwardham.co.in बागेश्वर धाम सरकार ऑफिशियल वेबसाइट की खास बातें
Bageshwar Dham Sarkar official instagram account
▶️ बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा रसोई
बागेश्वर धाम में भक्तों के लिए अन्नपूर्णा रसोई भी चलाई जा रही है । जहां से भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं । बागेश्वर धाम में हर मंगलवार को 6 से 7 लाख भक्त अन्नपूर्णा रसोई से प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसी प्रकार से शनिवार को भी बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा रसोई से दो से तीन लाख भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। अन्नपूर्णा रसोई प्रतिदिन चलती है अन्नपूर्णा रसोई में बागेश्वर धाम की शिष्य मंडली कार्य करती है। बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए यदि आप हवाई यात्रा करते हैं तो आपको निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो हवाई अड्डा पर पहुंचना होगा । यहां से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर बागेश्वर धाम तीर्थ स्थल स्थित है।
▶️Important Facts About बागेश्वर धाम अन्नपूर्णा रसोई
- ✔️ बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर खजुराहो में खजुराहो के मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। खजुराहो के मंदिर देखने के लिए पर्यटक भारत के कोने-कोने से आते हैं । खजुराहो में ही मंदिर देखने के लिए विदेशों से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
- ✔️कुछ ही समय पहले महाराज जी ने इंग्लैंड की यात्रा की थी वहां पर उनकी कथा का आयोजन भी हुआ था। बागेश्वर धाम से इंग्लैंड के भक्त भी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं और बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। महाराज जी का एक ही लक्ष्य है कि भारत को विश्व गुरु बनाना है।
- ✔️कुछ ही वर्षों पहले जैसे कि उत्तर प्रदेश में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का विवाद का निपटारा भी भारत सरकार के द्वारा किया गया है और अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनाया जा रहा है।
▶️ बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़
दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम जाएं तो बागेश्वर धाम जाते समय विशेष ध्यान रखें कि फोरलेन हाईवे रोड से बागेश्वर धाम के लिए सिंगल रोड जाता है। वहां पर बहुत सारी भीड़ के कारण समस्याएं होती हैं क्योंकि बागेश्वर धाम में भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ रहती है रोड पर भी आवागमन बहुत तेजी से रहता है तो आप बागेश्वर धाम जब भी जाएं इस चीज का ध्यान रखें कि आप यदि चार पहिया वाहन या दो पहिया वाहन से जाते हैं तो कृपया करके बहन धीरे चलाएं। जिससे कि आप भी सुरक्षित रहेंगे और रोड पर चलने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
- ⚫️✔️बागेश्वर बालाजी सरकार की ऐसी कृपा है कि अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं घटी है उनकी कृपा और उनकी नजर सभी पर बनी रहती है।
- ⚫️✔️जब भी आप बागेश्वर धाम जाते हैं तो आपको छतरपुर से बागेश्वर धाम के बीच देवगांव टोल प्लाजा मिलता है यदि आप चार पहिया वाहन से बागेश्वर धाम के लिए जा रहे हैं तो आपको टोल प्लाजा पर रोड शुल्क भी देना पड़ता है।
☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham Wikipedia | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MP | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status Shayari | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादी | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल | Click Here |
☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटल | Click Here |
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MP | Click Here |
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP Chhatarpur | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP Chhatarpur | Click Here |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाई | Click Here |
बागेश्वर धाम सरकार, बागेश्वर धाम टोकन Date Bageshwar Dham Token Date 2022\4 FAQ’s
⏹️ बागेश्वर धाम में मंगलवार को कितने भक्त अन्नपूर्णा रसोई से प्रसाद ग्रहण करते हैं?
उत्तर- सात से आठ लाख भक्त।
⏹️ बागेश्वर धाम में मंगलवार को भक्तों की लगभग कितनी संख्या पहुंच जाती है?
उत्तर- 8 से 9 लाख भक्त।
⏹️ बागेश्वर धाम किस भगवान को समर्पित है?
उत्तर- हनुमान जी और सन्यासी बाबा।
⏹️ खजुराहो हवाई अड्डा से बागेश्वर धाम की कितनी दूरी है?
उत्तर- 25 किलोमीटर।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpur | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MP | क्लिक करें |
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाई | Click Here |