Bageshwar dham token date September 2022/ bageshwar dham me token kab milega
नमस्कार दोस्तों !
आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम आश्रम पर दिव्य दरबार के लिए टोकन वितरण कब होगा ? दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बागेश्वर धाम आश्रम पर लाखों की संख्या में लोग आते हैं और बालाजी महाराज के दर्शन करते हैं । दोस्तों आज से कुछ साल पहले बागेश्वर धाम आश्रम पर इतने व्यक्ति नहीं आते थे जितने वर्तमान में आते हैं।
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर जब बागेश्वर धाम महाराज ज्यादा समय बिताते थे तब ज्यादा मात्रा में दिव्य दरबार का आयोजन किया जाता था । परंतु वर्तमान समय में बागेश्वर धाम सरकार कथा में बहुत ज्यादा व्यस्त रहते हैं जिस कारण से दिव्य दरबार बहुत कम लग पाता है ।
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर टोकन वितरण किस तारीख को होगा इसके बारे में चर्चा करेंगे और दिव्य दरबार भी किस दिन लगाया जाएगा इसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा । टोकन वितरण की क्या समस्या है? टोकन वितरण बंद हो जाएगा क्या ?इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।
Table of Contents
❂सितंबर 2022 में कब मिलेगा टोकन
दोस्तो बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा सितंबर महीने में टोकन मिलने की बात कही गई है परंतु कब मिलेगा इसकी कोई क्लियर गारंटी नहीं है। बागेश्वर धाम आश्रम पर ही टोकन डाले जाएंगे और उसके रिजल्ट के बारे में भी कुछ दिन बाद आश्रम पर ही पता चलेगा।
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर टोकन कब डाले जाएंगे इसके बारे में स्वयं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा यूट्यूब के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बागेश्वर धाम सरकार के माध्यम से बता दिया जाएगा । इसके अलावा बागेश्वर धाम सरकार के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इन्फॉर्म कर दिया जाएगा कि टोकन किस दिन डाले जाएंगे ।
❂17 सितंबर और 19 सितंबर को मिलेगा टोकन
दोस्तों अभी केवल 17 सितंबर 2022 और 19 सितंबर 2022 को संभावना है कि बागेश्वर धाम आश्रम पर टोकन डाले जायेंगे परंतु इस बात की कोई क्लियर जानकारी नहीं है । दोस्ती यदि कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो इस तारीख को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है जिसके बारे में यूट्यूब के माध्यम से स्वयं बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा बताया जाएगा।
दोस्तों कई प्रकार की गलत जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोग चंद पैसों के लिए डालने का प्रयास करते हैं लेकिन आपको उस पर किसी भी प्रकार से भरोसा नहीं करना । आपको सही जानकारी केवल बागेश्वर धाम सरकार की ऑफिशियल चैनल पर ही पता चलेगी।
❂क्या लिखते हैं टोकन में
दोस्तों कई लोगों का प्रश्न होता है कि बागेश्वर धाम आश्रम पर जब भी टोकन डाले जाते हैं तो किस तरीके से डाले जाते हैं। दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर टोकन डालने के लिए कोई बहुत बड़ा कार्य नहीं है बस एक छोटे से कागज में अपना नाम मोबाइल नंबर और पता लिखकर बागेश्वर धाम कार्यालय में जमा करना होता है । दोस्तों भारी मात्रा में पर्चा जमा हो जाते हैं जिसकी जांच कुछ दिन बाद पता चलती है कि किन लोगों के नाम दिव्य दरबार के लिए सिलेक्ट किए गए हैं ।
❂कैसे नाम आता है टोकन लिस्ट में
दोस्तों जैसे ही बागेश्वर धाम आश्रम पर तो कल जमा हो जाते हैं तो उसके कुछ दिन बाद उसका परिणाम आता है । बागेश्वर धाम आश्रम पर टोकन जमा होने के बाद सभी को एक साथ मिला दिया जाता है । इसके बाद किन लोगों का नाम दिव्य दरबार के लिए सिलेक्ट किया जाएगा उसके लिए किसी छोटी कन्या को बुलाकर सभी मिले हुए टोकन में से छठवां लिए जाते हैं । दोस्तों इस प्रकार से कहा जा सकता है कि जिन लोगों की किस्मत अच्छी होगी उनका नाम लिस्ट में आ जाएगा ।
दोस्तों जितना समय बागेश्वर धाम महाराज के पास होता है उतनी अधिक मात्रा में कन्या के द्वारा पर्चा उठवा लिए जाते हैं । पर्चा सिलेक्ट करने के बाद जिन लोगों की नाम पर्चा में पाए जाते हैं उनको कंप्यूटर के माध्यम से एक लिस्ट में जारी कर दिया जाता है और आश्रम पर सभी जगह चिपका दिए जाते हैं । बागेश्वर धाम आने वाले सभी श्रद्धालु नाम को चेक करते हैं और देखते हैं कि इस दिव्य दरबार के लिए उनका नाम सिलेक्ट किया गया है या नहीं ।
❂टोकन लिस्ट जारी कब होगी
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर एक बार टोकन जमा होने के बाद यह निश्चय नहीं होता कि टोकन लिस्ट जारी कब होगी । परंतु जब भी टोकन लिस्ट जारी होगी उसके पहले बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बता दिया जाता है । दोस्तों टोकन लिस्ट जारी होने की सही जानकारी आपको बागेश्वर धाम कार्यालय से ही पता चलेगी जिसके लिए बागेश्वर धाम कार्यालय के कई फोन नंबर के माध्यम से भी आप पता कर सकते हैं ।
❂टोकन वितरण हो सकता है स्थगित
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर टोकन कब जमा होते हैं इसकी जानकारी स्वयं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी देते हैं परंतु यदि आकस्मिक कोई व्यवधान उत्पन्न हो जाता है तो टोकन जमा होने की तारीख को स्थगित भी किया जा सकता है ।
दोस्तों समय में परिवर्तन कभी ना कभी हो ही जाता है इसके बारे में कोई नहीं जानता इसीलिए सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं बागेश्वर धाम महाराज बता देते हैं कि टोकन जमा होने की तारीख को स्थगित होने के बाद आने वाले समय में कब टोकन डाले जा सकते हैं ।
❂कैसे पता चलेगा टोकन में नाम आया कि नहीं
दोस्तों यदि टोकन लिस्ट में आपका नाम जारी होता है तो सबसे पहले आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर ही संपर्क किया जाएगा । फोन नंबर के माध्यम से आपको तीन बार तक संपर्क करने की कोशिश की जाएगी यदि आपका संपर्क नहीं होगा तो बार-बार संपर्क नहीं किया जाएगा। आपको बागेश्वर धाम आकर स्वयं संपर्क करना होगा ।
दोस्तों बागेश्वर धाम आने के बाद आप स्वयं लिस्ट में नाम देख सकते हैं दिव्य दरबार के लिए सिलेक्ट किया गया है या नहीं। दोस्तों लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं इस प्रकार के कई वीडियो बागेश्वर धाम के यूट्यूब पर फोटो खींचकर डाल देते हैं तो वहां से भी आप डेट देख कर लिस्ट में नाम आया है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
❂टोकन वितरण की सबसे बड़ी समस्या
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर वर्ष 2019 से पहले भारी मात्रा में टोकन डाले जाते थे और 1 सप्ताह में कम से कम 4 दिन तक दिव्य दरबार का आयोजन भी किया जाता था । वर्ष 2019 के बाद बागेश्वर धाम आश्रम के भक्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई जिस कारण से दिव्य दरबार में बहुत ज्यादा भीड़ होने लगी ।
दोस्तों यह बिल्कुल भी संभव नहीं है कि एक व्यक्ति एक साथ सैकड़ों लोगों को देख सके अथवा सैकड़ों लोगों की व्यवस्था बना सके । इसके लिए बागेश्वर धाम सरकार ने स्वयं एक बयान दिया है कि आश्रम पर आकर लोग अपनी अर्जी बांध दें और परिक्रमा के साथ-साथ पेशी करना शुरू कर दें । यदि सच्ची श्रद्धा और निष्ठा होगी तो आपकी अर्जी को जरूर स्वीकार किया जाएगा बालाजी महाराज आप का भला करेंगे । दोस्तो आश्रम पर बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने बिना टोकन के ही दिव्य दरवार लगाना शुरू कर दिया ।
❂टोकन कैसे मिलता है
दोस्तों टोकन मिलने का अर्थ होता है कि आपका नाम तो टोकन लिस्ट में जारी हुआ है या नहीं यदि आपका नाम टोकन लिस्ट में जा रही हो जाता है तो ही आपको दिव्य दरबार के लिए सिलेक्ट किया जाता है जिस की तारीख निश्चित कर दी जाती है ।
दोस्तों दिव्य दरबार के लिए जारी की गई टोकन लिस्ट से आपको सबसे पहले आश्रम पर जाकर पता चलेगा और कम से कम 3 बार कार्यालय के द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी पर संपर्क किया जाएगा ।
❂टोकन मिलने का क्या समय है
दोस्तों जैसे ही बागेश्वर धाम आश्रम पर टोकन डाले जाते हैं ठीक उसके दो से 3 दिन बाद टोकन लिस्ट जारी कर दी जाती है और दिव्य दरबार किस दिन आयोजित होगा इसकी जानकारी भी बता दी जाती है।
❂बागेश्वर धाम में मेला
दोस्तों बागेश्वर धाम में प्रतिदिन मेला ही देखने को मिलता है क्योंकि वहां पर इतनी मात्रा में लोग जाते हैं कि वाहन के द्वारा जाना बहुत मुश्किल हो जाता है केवल पैदल ही मंदिर तक पहुंचा जा सकता है ।
बागेश्वर धाम आश्रम पर जब कभी गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह आयोजन होता है तब उस समय भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है मेले के साथ साथ भव्य कथा का भी अनुष्ठान होता है । दोस्तों बागेश्वर धाम तीर्थ स्थल एक ऐसा तीर्थ स्थल है जो छतरपुर जिले का सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा मात्रा में दर्शक आने वाला बन गया है ।
❂टोकन एक प्रकार का पर्चा है
दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर टोकन कोई विशेष चीज नहीं होती परंतु टोकन एक पर्चा ही होता है जिसमें आप अपना नाम और पता लिखकर बागेश्वर धाम कार्यालय में जमा करते हैं । उसी के अनुसार बताई गई तारीख के पहले दिव्य दरबार के लिए चुने गए नाम जारी कर दिए जाते हैं।
❂बागेश्वर धाम आश्रम पर महाराज कब आएंगे
दोस्तों वर्तमान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी उत्तर प्रदेश की पावन धरा काशी बनारस में कथा कर रहे हैं। कथा समाप्त होने के बाद बागेश्वर धाम महाराज सीधे बागेश्वर धाम आश्रम पर आएंगे ।
बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा देश के किसी भी कोने में कथा की जाए परंतु कथा समाप्त होने के बाद ज्यादातर उनकी कोशिश यही रहती है कि वे मंगलवार से पहले आश्रम पर पहुंच जाएं ।
ज्यादातर कोशिश बागेश्वर धाम महाराज की यही रहती है कि मंगलवार को हर हालत में आश्रम पर पहुंचना है । मंगलवार के दिन बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा स्वयं बालाजी महाराज की आरती की जाती है और यदि आश्रम पर मंगलवार को नहीं पहुंच पाए तो उनके समर्थक जो पुजारी आश्रम पर उपस्थित होते हैं उनके द्वारा आरती कर दी जाती है ।
❂बागेश्वर धाम तीर्थ स्थल की पूरी टीम
बागेश्वर धाम आश्रम पर कम से कम 40 पदाधिकारी मौजूद हैं जो हर किसी काम में व्यस्त रहते हैं सबके लिए अलग-अलग कार्य दिए गए हैं जिनको बहुत ही सुगमता पूर्वक निभाया जा रहा है । बागेश्वर धाम आश्रम पर छतरपुर जिले से लेकर दमोह से भी लोग पूजा के लिए शामिल होते हैं। बागेश्वर धाम आश्रम पर पदाधिकारियों में छतरपुर जिले के कुछ प्रमुख पुजारी शामिल है साथ ही दमोह से पन्ना टीकमगढ़ और अन्य जगह से भी यहां पर कार्यरत हैं ।
बागेश्वर धाम आश्रम पर जब कभी कोई विशेष अनुष्ठान होता है अथवा नि:शुल्क गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन होता है तब उस समय बागेश्वर धाम आश्रम पर पूरा गढ़ा गांव आश्रम की व्यवस्था में लगा रहता है । दोस्तों जब कभी बागेश्वर धाम आश्रम पर किसी बड़े अनुष्ठान का निर्णय किया जाता है तो उससे पहले उसकी व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाता है क्योंकि लाखों की संख्या में जहां पर लोग आते हैं और व्यवस्थाएं गड़बड़ हो जाती हैं।
व्यवस्था में किसी भी प्रकार की त्रुटियां ना हो उसके लिए पहले से ही आश्रम के सभी रास्तों में कम से कम 2 किलोमीटर पहले से वाहनों को बंद कर दिया जाता है । दोस्तों कोई कितना भी पर्सनल क्यों ना हो उसको बाहर ले जाना पूरी तरीके से बना होता है क्योंकि वाहन का जाना जाम लगने का फुल इंतजाम हो जाता है। दोस्तों किसी भी प्रकार की समस्या ना जाए इसीलिए जाने वालों को हमेशा सब्र करना होता है । दोस्तों आश्रम पर पैदल जाना बहुत बेहतर होता है क्योंकि यदि वाहन ले गए तो आपको दुगना समय लग जाएगा ।
❂बागेश्वर धाम आश्रम की वर्तमान व्यवस्था
बागेश्वर धाम आश्रम की वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो वहां पर प्रति मंगलवार को एक लाख के समथिंग लोग बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए आते हैं और कभी-कभी यह संख्या एक लाख से ज्यादा भी हो जाती है । दोस्तों आने वाले समय में इस प्रकार से कुछ कहा नहीं जा सकता की संख्या कितनी अधिक हो जाएगी इसके लिए बागेश्वर धाम आश्रम पर जबरदस्त व्यवस्था हो रही है ।
बागेश्वर धाम के अंतर्गत आने वाले गांव के बाहर से आश्रम तक जाने के लिए बेहतरीन रास्ते की व्यवस्था हो रही है । दोस्तों रास्ता बहुत ही सोच समझ कर बनाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार के जाम का सामना ना करना पड़े ।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpur | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MP | क्लिक करें |