थ्योरी
1. निम्न में से किस प्रकार के ईंधन में विस्फोट होने की सम्भावना नहीं होती है?
(a) ठोस ईंधन
(b) द्रवीय ईंधन
(c) गैसीय ईधन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- ठोस ईंधन
2. निम्न में से कौन-सा गैसीय ईंधन का गुण नहीं है?
(a) सुगम परिवहन
(b) उच्च कैलोरीफिक मान
(c) निम्न ज्वलनशील
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उच्च कैलोरीफिक मान
3. निम्न में से कौन-सा पारम्परिक ऊर्जा स्रोत हैं?
(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) प्राकृतिक गैस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
4. भारत में शक्ति की कुल स्थापित क्षमता कितनी है?
(a) 12000 MW
(b) 175000 MW
(c) 20,000 MW
(d) 50,000 MW
उत्तर- 12000 MW
5. इस ईंधन को जलाने के लिए विशेष प्रकार के बर्नरों की आवश्य होती है
(a) ठोस ईंधन
(b) द्रव ईंधन
(c) गैस ईंधन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- द्रव ईंधन
6. चारकोल एक ईंधन है
(a) गैस
(b) ठोस
(C) द्रव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- ठोस
7. लिग्नाइट का उपयोग किसे गर्म करने में किया जाता है?
(a) बॉयलर
(b) ओवन
(c) फर्नेस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- बॉयलर
8. हॉर्मोनिक पावर सप्लाई प्रयोग की जाती है
(a) रिजेनरेटिव डी.सी. ड्राइव में
(b) ए.सी. ड्राइव में
(c) नॉन-रिजेनरेटिव डी.सी. ड्राइव में
(d) उपरोक्त सभी
9. ए.सी. ड्राइव में निम्न में से कौन-सी युक्ति प्रयुक्त की जाती है?
(a) फिल्टर कैपेसिटर
(b) ट्रांजिस्टर
(c) थायरिस्टर
(d) MOSFET
उत्तर- फिल्टर कैपेसिटर
10 ए.सी. ड्राइव का अन्य नाम है
(a) समायोजित गति ड्राइव
(b) परिवर्तनीय
(c) आवृत्ति परिवर्तक ड्राइव
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी
11. ए.सी. ड्राइव का उपयोग निम्न में से किस मोटर को नियन्त्रित करने लिए किया जाता है?
(a) प्रेरण मोटर
(b) तुल्यकालिक मोटर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(b) इनमें से कोई नहीं
12 . रिजेनरेटिव डी.सी. ड्राइव नियंत्रित करतीं हैं?
(a) मोटर की घूर्णन दिशा को (
(b)मोटर के बलाघूर्ण को
(c) मोटर की गति को
(d) ये सभी
उत्तर – ये सभी
13. डी.सी. ड्राइव में मुख्यतः किस युक्ति का उपयोग किया जाता है?
(a) ट्रांजिस्टर
(b) डायक
(c) थायरिस्टर
(d) डायोड
उत्तर- थायरिस्टर
14. स्टेप्ड वोल्टेज स्टेबिलाइजर में आउटपुट वोल्टेज को रेगुलेट करने के लिए निम्न में से कौन-सा ट्रांसफॉर्मर प्रयोग किया जाता है?
(a) डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर
(b) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
(c) पावर ट्रांसफॉर्मर
(d) शैल टाइप ट्रांसफॉर्मर
उत्तर- ऑटो ट्रांसफॉर्मर
Table of Contents
वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस ITI द्वितीय वर्ष 2022 पेपर 50+ विकल्प
15. स्टेप्ड ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टेबिलाइजर में निम्न में से किस रेटिंग का रिले उपयुक्त रहता है?
(a) 5V डी.सी. रिले
(b)12 V डी.सी. रिले
(c) 8V डी.सी. रिले
(d) 18 V डी.सी. रिले
उत्तर- 12 V डी.सी. रिले
16. स्टेप्ड वोल्टेज स्टेबिलाइजर का उपयोग किया जाता है
(a) रेफ्रीजरेटर्स में
(b) एयर कण्डीशनर में
(c) VCR में
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी
17. किसी परिपथ में LED का उपयोग किया जाता है
(a) परिपथ में धारा प्रवाह को दर्शाने के लिए
(b) परिपथ में धारा का स्तर बढ़ाने के लिए
(c) परिपथ में धारा का स्तर घटाने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- परिपथ में धारा प्रवाह को दर्शाने के लिए
18. ड्राफ्ट ट्यूब के द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य किया जाता है?
(a) टरबाइन से निकले जल को टेल रेस में विसर्जित किया जाता है
(b) पेनस्टॉक में आने वाले जल को रोका जाता है (c) बाँध में तैरने वाले पदार्थों को बाहर निकाला जाता है
(d) जल को वाल्व हाउस तक पहुँचाया जाता
उत्तर- पेनस्टॉक में आने वाले जल को रोका जाता है
19. प्रतिक्रिया टरबाइन में निम्नलिखित में से किस कारक के सापेक्ष वेग बढ़ता हैं
(a) वाष्प
(b) जल
(c) ताप
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- वाष्प
20. शीर्ष के आधार पर जल विद्युत शक्ति संयन्त्र के प्रकार हैं
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर- तीन
21. जल विद्युत शक्ति संयन्त्र का कार्यकाल लगभग कितना होता है?
(a) 10-35 वर्ष
(b) 50-80 वर्ष
(c) 100-125 वर्ष
(d) 5-7 वर्ष
उत्तर- 100-125 वर्ष
22. प्रैशर चैनल का कार्य तक जल पहुँचाना होता है
(a) पावर हाउस
(b) टेल रेस
(C) वाल्व हाउस
(d) हैड रेस
उत्तर- वाल्व हाउस
23. हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा स्रोतों का उपयोग किस स्थान पर किया जा ? सकता है
(a) मैदानी क्षेत्रों में
(b) पहाड़ी क्षेत्रों में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- a’ और ‘b’ दोनों
24. निम्न में से किसका ईंधन परिवहन मूल्य शून्य होता है?
(a) तापीय ऊर्जा स्रोत
(b) इलेक्ट्रोहाइड्रॉलिक ऊर्जा स्रोत
(c) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- इलेक्ट्रोहाइड्रॉलिक ऊर्जा स्रोत
25. जल विद्युत संयन्त्रों में यदि किसी नदी/नहर अथवा जलाशय के जल को एक ढालू सुरंग के द्वारा जल-टरबाइन को प्रदान किया जाता है, तो जल मार्ग का नाम होता है
(a) ड्रेनेज
(b) पेनस्टॉक
(b) टेल रेस
(d) नलिका
उत्तर- पेनस्टॉक
26. चारकोल का निर्माण किस प्रक्रिया द्वारा किया जाता है?
(a) डिस्टिलेशन
(b) दहन
(c) आंशिक दहन
(d) कार्बुराइजेशन
उत्तर- आंशिक दहन
27. सब बिटूमिंस कोयला, लिग्नाइट कोयले की अपेक्षा…… होता है?
(a) कठोर
(b) मृदु
(c) भंगुर
(d) परिवर्तनशील
उत्तर- कठोर
Workshop calculation & science viral paper 2022 second year ncvt iti exams
28. कैलोरी किसका मात्रक है?
(a) कार्य
(b) शक्ति
(c) ऊष्मा
(d) बल
उत्तर- ऊष्मा
29. निम्न में से किस प्रकार के शक्ति संयंत्र का प्रयोग सर्वाधिक होता है?
(a) डीजल आधारित
(b) पवन आधारित
(c) कोयला आधारित
(d) ज्वारीय ऊर्जा आधारित
उत्तर- कोयला आधारित
30. बांध के पीछे जमा जल कहलाता है?
(a) टेल रेस
(b) हैड रेस
(c) उत्पल्व मार्ग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- हैड रेस
Viral Papers 2022 ITI Second Year
Viral Papers 2022 | Download Links |
Employability skills | Download Now |
Model Papers 2022 ITI Second Year
Model Papers 2022 | Download Links |
Employability skills | Download Now |