Employability skills viral paper 2022 second year ncvt iti exams 2022

एम्प्लॉयएबिलिट स्किल्स

  1. श्रमिक क्षतिपूर्ति अधिनियम में लागू किया गया। (a) अप्रैल, 1924
    (b) मई, 1924
    (c) जुलाई, 1924
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-जुलाई, 1924

2 . औद्योगिक श्रमिकों के लिए कर्मचारी पेंशन योजना में शुरू हुईं गई।
(a) 14 नवम्बर, 1995
(b) 15 नवम्बर, 1996
(c) 16 नवम्बर, 1995
(d) 18 अप्रैल, 1990
उत्तर- 16 नवम्बर, 1995

3 . वेतन अदायगी नियम के अन्तर्गत आमतौर पर एक व्यक्ति के वेतन से कटौती की निर्धारित सीमा वेतन का प्रतिशत होता है।
(a) 10
(b) 20
(c) 40
(d) 50
उत्तर- 50

  1. मजदूरी भुगतान अधिनियम के अनुसार सेवामुक्त मजदूरों को उनकी सेवा समाप्ति के दिन से दिन की समाप्ति से पहले भुगतान कर देने का प्रावधान है।
    (a) पहले
    (b) दूसरे
    (C) तीसरे
    (d) चौथे
    उत्तर- दूसरे
  2. कर्मचारी राज्य बीमा निगम का मुख्य कार्यालय में स्थित है।
    (a) नई दिल्ली
    (b) मुम्बई
    (C)चेन्नईं
    (d) पुणे
    उत्तर- नई दिल्ली
  3. . औद्योगिक नियोजन स्थायी आदेश अधिनियम, 1946 के अन्तर्गत प्रमाणित स्थायी आदेश के विरुद्ध …… दिनों के अन्दर अपील की जा सकती है।

(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 35
उत्तर- 30

7 . इनमें से कौन-सा प्रतिफल वेतन भुगतान अधिनियम के अन्तर्गत वेतन में सम्मिलित नहीं है?
(a) डिमरनैस एलाउन्स
(b) चिकित्सा एलाउन्स
(c) नगर क्षतिपूर्ति एलाउन्स
(d) कोई लाभांश राशि
उत्तर- कोई लाभांश राशि

8 . कौन-सी अधिनियम योजना कार्मिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा जरूरतें प्रदत्त करतीं हैं?
(a) कारखाना अधिनियम
(b) वृक्षारोपण श्रमिक अधिनियम
(c) कार्मिक क्षतिपूर्ति अधिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- कार्मिक क्षतिपूर्ति अधिनियम

9 . इनमें से किस मामले में 55 वर्ष आयु पूर्ण होने से पूर्व भविष्य निधि निकाला जाना सम्भव नहीं है?

(a) विभागीय स्थानान्तरण
(b) सेवा से टर्मिनेशन के समय
(c) पूर्ण अक्षमता की दशा में सेवामुक्त होने पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- विभागीय स्थानान्तरण

10 . कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 इनमें से किन कार्मिकों पर आयद नहीं होता है?

(a) वेयरहाउस कार्मिक
(b) सशस्त्र बलों के सदस्य
(c) रिहायशी होटल कार्मिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- सशस्त्र बलों के सदस्य

11 . भारत इनमें से कैसा राष्ट्र है?
(a) विकासशील
(b) विकसित
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- विकासशील

  1. कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ई. पी. एफ.) अधिनियम के अन्तर्गत इनमें कितने कार्मिक अपने मूल वेतन से योगदान दे रहे हैं?
    (a) 8.5%
    (b)9.0%
    (c) 12.0%
    (d) 12.5%
    उत्तर- 12.5%
  2. भारत में औद्योगिक विकास की सम्भावनाओं की क्या स्थिति है?
    (a) क्षीण
    (b) पर्याप्त
    c) सीमित
    (d) बिल्कुल भी नहीं
    उत्तर- क्षीण
  3. श्रम-हित की व्याख्या इनमें से किसके अनुसार की जाती है?
    (a) परिस्थितियों
    (b) आवश्यकताओं
    (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- ‘a’ और ‘b’ दोनों
  4. ‘श्रम-हित जैसे व्यापक पद के अन्तर्गत क्रियाओं में क्या ध्येय निहित होताहै? श्रमिक का (a) शारीरिक-बौद्धिक उत्थान
    (b) नैतिक उत्थान
    (c) सामाजिक न्याय
    (d) इन समस्त दृष्टिकोणों से विकास करना
    उत्तर- इन समस्त दृष्टिकोणों से विकास करना
  5. भारतीय के संज्ञान में श्रमिक हितलाभ के सन्दर्भ मे इनमें से क्या
    (a) भारत का औद्योगिक विकास
    (b) श्रमिक सुरक्षा
    (c) ‘a’ और’b’ दोनों
    (d)इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a’ और’b’ दोनों
  6. औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारी प्राय: किससे अनयिज्ञ होते हैं?
    (a) अपने अधिकारों
    (b) अपने हितों
    (c) सम्बन्धित विधानों
    (d) ये सभी
    उत्तर- ये सभी
  7. कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत अनुच्छेद में क्या प्रावधान है?
    (a) स्वच्छता
    (b) संवातन
    (c) तापमान
    (d) ये सभी
    उत्तर- स्वच्छता
  8. कारखाना अधिनियम 1948 के अनुसार सप्ताह में अधिकतम कितने कार्य घण्टों का प्रावधान है? घण्टे

(a) 60 घण्टे
(b) 50 घंटे
(c) 48 घण्टे
(d) 40 घंटे
उत्तर- 48 घण्टे

20. कारखाना अधिनियम 1948 के अनुसार कितने श्रमिक होने पर कैण्टीन का ? प्रावधान है
(a) 100 श्रमिक
(b) 250 श्रमिक
(c) 500 श्रमिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 250 श्रमिक

21. किस वर्ष अप्रेन्टिस अधिनियम लागू हुआ?
(a) वर्ष 1948 में
(b) वर्ष 1961 में नहीं
(C) वर्ष 1928 में
(d) इनमें से कोई
उत्तर- वर्ष 1961 में नहीं

22 . कारखाना अधिनियम 1948 के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत ‘कल्याण अधिकारी की व्यवस्था की गई है?

(a) अनुच्छेद 49
(b) अनुच्छेद 50
(c) अनुच्छेद 51
(d) अनुच्देद 52
उत्तर- अनुच्छेद 49

23 . श्रम-हित के अन्तर्गत इनमें क्या समायोजित गया है? (a) शारीरिक उत्थान
(b) बौद्धिक उत्थान
(c) नैतिक उत्थान
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

24 . जोखिमों के उत्पन्न होने का क्या कारण होता है?
(a) प्राकृतिक कारण
(b) सामाजिक -वैयक्तिक कारण
(c) वित्तीय कारण
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी

25 . सामाजिक सुरक्षा के विचार के अन्तर्गत क्या सम्मिलित होता है? सहायता (aid)
(a) बीमा (insurance)
(b) सहायता
(c) ‘a’ और b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- a’ और b’ दोनों

  1. अधिनियम क्या है?
    (a) कानून की भावना
    (b) नियमावली
    (c) परिभाषाएं
    (d) ये सभी

उत्तर-ये सभी

  1. अप्रेन्टिसशिप अधिनियम कब पारित किया गया?

(a) वर्ष 1951 में
(b) वर्ष 1961 में
(c) वर्ष 1981 में
(d) वर्ष 1971 में
उत्तर- वर्ष 1961 में

  1. नियम क्या है?

(a) मानक विधियाँ
(b) प्रावधानों के कार्य प्रणाली
(c) a औरb दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- a औरb दोनों

29. कारखाना अधिनियम 1948 रोशनी (प्रकाश) का प्रावधान किस अनुच्छेद में गया है?

(a) अनुच्छेद 15

(b) अनुच्छेद 17

(c) अनुच्छेद 18

(d) अनुच्छेद 19

उत्तर- अनुच्छेद 17

Employability skills viral paper iti exams 2021

Viral Papers 2022 ITI Second Year

Viral Papers 2022Download Links
Employability skillsDownload Now

Model Papers 2022 ITI Second Year

Model Papers 2022 Download Links
Employability skills Download Now

Leave a Comment