Kalda Panna Bageshwar Dham Katha Full Information कल्दा (पन्ना) बागेश्वर धाम कथा

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा इस कथा से पहले हाल ही में विदेश में लंदन शहर में कथा संपन्न हुई है जहां पर उनका खूब स्वागत किया गया और अच्छा सत्कार किया गया। बागेश्वर धाम महाराज जहां कहीं भी जाते हैं वहां पर कुछ ना कुछ सनातन के लिए करते हैं और सनातन का प्रचार –प्रसार करते हैं।

बागेश्वर धाम महाराज जन कल्याण के लिए और लोक कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करते हैं और दिन रात मेहनत करते हैं । कथा के दौरान कई ऐसे उदाहरणों का प्रयोग करते हैं ताकि लोग उदाहरणों के माध्यम से अपनी जिंदगी बदल सकें और अपनी जिंदगी में खुशियां ला सकें। दोस्तों लोगों की जिंदगी बदलना और उनको बेहतर बनाना बागेश्वर धाम महाराज का परम लक्ष्य है ।

Locality Name : Kalda ( कालड़ा ) / कल्दा
Tehsil Name : Pawai
District : Panna
State : Madhya Pradesh

Locality NameKalda ( कालड़ा )/ कल्दा
Tehsil NamePawai
DistrictPanna
StateMadhya Pradesh
How to reach kaldaThere is no railway station near to Kalda

13 – 15 October Kalda Panna Katha

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के पास बहुत ही कम समय था इसीलिए उन्होंने केवल 3 दिन का समय निकाला है जो कि पवई के अंतर्गत पन्ना जिले के कल्दा में कथा करेंगे । दोस्तों यह क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर सबसे ज्यादा आबादी आदिवासियों की और जनजातियों की है दोस्तों यहां पर अनुसूचित जनजाति के लोग और आदिवासी लोग सबसे ज्यादा मात्रा में निवास करते हैं । दोस्तों इन लोगों में भगवान की बड़ी आस्था है और यह लोग भगवान को बहुत मानते हैं बागेश्वर धाम पर भी कई लोग उस क्षेत्र से प्रत्येक मंगलवार को दर्शन करने के लिए आते हैं ।

कल्दा के अंतर्गत बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा भगवान श्री राम के जीवन की एक ऐसी कथा सुनाई जाएगी जो की बहुत ही भावुक और प्रेरणादायक है । इस कथा के माध्यम से बागेश्वर धाम महाराज जन कल्याण के लिए उदाहरण देंगे और भगवान श्री राम के वनवास से जुड़े हुए कई किस्से लोगों को बताएंगे ।

कल्दा (पन्ना) बागेश्वर धाम कथा Right Information

बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा इस कथा में बताया जाएगा कि कैसे भगवान श्री राम के द्वारा वनवास के 14 वर्ष बताए गए और उनका क्या अनुभव रहा है । भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ी हुई कई गाथाएं बागेश्वर धाम महाराज के द्वारा सुनाई जाने का प्रयत्न किया जाएगा । बागेश्वर धाम महाराज अपनी पूरी टीम के साथ कथा सुनाने के लिए जाएंगे और जिसमें कथा मधुर संगीत के साथ संपन्न की जाएगी ।

Kalda Panna Bageshwar Dham Katha

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज की कथा सुनाने का अंदाज बड़ा ही सुंदर है इनको बुंदेली कथावाचक भी कहा जाता है क्योंकि ,बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के अंतर्गत इनका जन्म हुआ है । बागेश्वर धाम महाराज कथा के दौरान सुंदर बुंदेली शब्दों का भी प्रयोग करते हैं और कथा के अनुसार यदि विदेश में अंग्रेजी भाषा का भी प्रयोग करना पड़े तो बागेश्वर धाम महाराज अंग्रेजी भाषा का भी प्रयोग करते हैं हालांकि बागेश्वर धाम महाराज काम चला हुआ अंग्रेजी बोल लेते हैं।

Kalda Panna Bageshwar Dham Divya Darbar दिव्य दरबार कल्दा (पन्ना)

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के ठहरने की जबरदस्त व्यवस्था की जा रही है बागेश्वर धाम महाराज के साथ जितनी भी टीम जाएगी उनके सबके रुकने की व्यवस्था कला के अंतर्गत जबरदस्त तरीके से चल रही है । दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज के साथ कथा करने के लिए लगभग 30 से 40 लोग जाते हैं जिसमें सभी संगीत कलाकार भी शामिल होते हैं ।

दोस्तों यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर कोई भी कथाकार आना नहीं चाहेगा परंतु हमारे बागेश्वर धाम महाराज इतने दयालु हैं कि जन-जन तक सनातन का प्रचार कर रहे हैं और उनका परम लक्ष्य जनकल्याण है और इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए वे दिन-रात एक करते हैं ।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज अक्सर कथा में व्यस्त रहते हैं इसीलिए उन्होंने कल्दा कथा के लिए ज्यादा समय निर्धारित नहीं किया है परंतु वे 3 दिन के लिए कलर क्षेत्र के अंतर्गत ही रुकेंगे और श्री राम कथा करेंगे ।

दोस्तों बागेश्वर धाम महाराज कल्दा के अंतर्गत जो कथा करने जा रहे हैं उसे आदिवासी वनवासी श्री राम कथा के नाम से पुकारा जा रहा है क्योंकि यहां पर भारी मात्रा में आदिवासी लोग निवास करते हैं। यह गांव जंगल के अंतर्गत बसा हुआ है थोड़ा बहुत यहां पर लाइट की और इंटरनेट की व्यवस्था है परंतु शहर जैसी अथवा साधारण गांव जैसी व्यवस्था नहीं है ।

Leave a Comment