mp police 2023 constable 12 january 2023 2nd shift paper with ans key

  • इनमें से किस म.प्र. के कवि ने वसुन्धरा नाम की पत्रिका का संपादन किया है ?
    (अ) हरिशंकर पारसाई
    (ब) माखन लाल चतुर्वेदी
    (स) नन्द दुलारे वाजपेयी
    (द) इनमें से कोई नहीं
  • इनमें से किसे “गुलाबी उर्दू कविता” का जनक कहा गया है-
    (अ) अनवारे इस्लाम
    (ब) असलम खाँ
    (स) मुल्ला रमूजी
    (द) कोई नहीं

  • इनमें से किस व्यक्ति का संबंध ग्वालियर से है।
    (अ) हाफिज खान
    (ब) पं. कृष्णराव
    (स) तानसेन
    (द) इनमें से सभीसभी
  • लता मंगेशकर जी को भारत रत्न कब मिला था ? (अ) 1999
    (ब) 2000
    (स). 2001
    (द) 2002
  • म.प्र. का मंगल पाण्डे किसे कहा जाता है ?
    (अ) चन्द्रशेखरआजाद
    (ब) चैनसिंह
    (स) मंगल लाल बांगडी
    (द) इनमें से कोई नहीं

  • म.प्र. के किस क्रांतिकारी ने हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना में सहयोग दिए हैं ?
    (अ)चन्द्रशेखर आजाद
    (ब)चैनसिंह
    (स) भगतसिंह
    (द) इनमें से कोई नहीं
  • इनमें से किसका संबंध सांरगी वादन से है, जिनका जन्म इंदौर से हुआ?
    (अ) अमीर खाँ
    (ब) हफिजअली खान
    (स) सआहदतखाँ
    (द) कोई नहीं
  • इनमें से कौन-सा कवि रीतिकालीन के प्रथम कवि के रूप में जाने जाते हैं ?
    (अ) कबीरदास
    (ब) महावीर प्रसाद
    (स) केशवदास
    (द) माखन लालचतुर्वेदी
  • इनमें से कौन-सा कवि मध्यकालीन साहित्य का नहीं है ?
    (अ) केशवदास
    (ब) पद्माकर
    (स) केशवदास
    (द) माखनलाल चतुर्वेदी
  • इनमें से कौन-सा कवि आधुनिक
    (अ) सुभद्रा कुमारी चौहान
    (ब) हरिशंकर परसाई
    (स) शरदजोशी
    (द) सभी

  • इनमें से कौन सही है।
    (अ) भवानी प्रसाद मिश्र- उंघते अनमने जंगल बजारकांना
    (ब) बालकवि बैरागी- चाँद में थब्बा
    (स) गजानन मुक्तिबोध- कामायनी एक पुर्न विचार
    (द) सभी सत्य है
  • “कल्पना” पत्रिका का संपादन किस कवि ने किया है ?
    (अ) माखनलाल चतुर्वेदी
    (ब) नंद दुलारे वाजपेयी
    (स) भवानी प्रसाद
    (द) बाल कवि बैरागी

दोस्तों जिस पेपर का आप लोगों को बेसब्री से इंतजार था वो पेपर आ गया है | ये पेपर हमने परीक्षा सेंटर पहुँच पहुँच कर विद्यार्थियों से प्रश्न पूंछ पूंछ कर बनाया है | इस पेपर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड किस तरह के प्रश्न पेपर में पूंछ सकते हैं |

Leave a Comment