MP Police Constable 18 January 2022 1st & 2nd Shift Paper with solutions

  1. स्वेज नहर किसे जोड़ती है?
    (a) फारस की खाड़ी तथा अरब सागर
    b) लाल सागर तथा भूमध्य सागर
    (c) भूमध्य सागर तथा काला सागर
    (d) लाल सागर तथा अरब सागर
  2. 13वीं शताब्दी में राजस्थान के माउण्ट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मन्दिर किसने बनवाया?
    (a) महेन्द्रपाल
    (b) महीपाल
    (c) राज्यपाल
    (d) तेजपाल
  3. ‘काली मौत’ किसे कहते हैं?
    (a) कैंसर
    (b) प्लेग
    (c) एड्स
    (d) गनोरिया
  4. सूखी बर्फ क्या है?
    (a) गैसीय कार्बन डाइऑक्साइड
    (b) धोने का सोडा
    (c) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
    (d) कार्बन मोनोऑक्साइड
  5. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लाई जाती है?
    (a) वियोजन
    (b) अपचयन
    (c) ऑक्सीकरण
    (d) आयनन

  1. सरकार की निम्न प्रणालियों में से किसमें द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण है –
    (a) संसदीय प्रणाली
    (b) राष्ट्रपति
    (c) संघीय प्रणाली
    (d) एकात्मक प्रणाली
  2. कुलदीप नायर, एक पत्रकार को उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था –
    (a) इंग्लैण्ड में
    (b) पाकिस्तान में
    (c) श्रीलंका में
    (d) ऑस्ट्रेलिया
  3. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितने अर (स्पोक) हैं?
    (a) 22
    (b) 24
    (c) 14
    (d) 18
  4. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है.
    (a) भोपाल में
    (b)जबलपुर में
    (c) ग्वालियर में
    (d) इन्दौर में
  5. निम्न में से किसे ‘गुलाबी नगर’ कहा जाता है?
    (a) लखनऊ
    (c) जयपुर
    (b) जबलपुर
    (d) कोलकाता

  1. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चन्द्र बोस ने एक नगर में ‘भारतीय राष्ट्रीय सेना’ का झंडा फहराया था । वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है।
    (अ) अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह
    (ब) त्रिपुरा
    (स) मणिपुर
    (द) मिजोरम
  2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?
    (अ) 75
    (ब) 76
    (स) 71
    (द) 72
  3. निम्नलिखित में से किस आंदोलन का नेतृत्व महात्मा गाँधी ने नहीं किया था ?
    (अ) भारत छोड़ो आंदोलन
    (ब) स्वदेशी आंदोलन
    (स) असहयोग आंदोलन
    (द) सविनय अवज्ञा आंदोलन
  4. ‘पाकिस्तान’ नाम किसने गढ़ा था ?
    (अ) मोहम्मद अली जिन्ना
    (ब) फजलूल हक
    (स) लियाकत अली खान
    (द) चौधरी रहमत अली
  5. इंडियन नेशनल कांग्रेस का बंटवारा, मध्यमार्गी और चरमपंथी वर्गों में, किस वर्ष में हुआ था ?
    (अ) 1907
    (ब) 1908
    (स) 1909
    (द) 1910
  6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अंग्रेज अध्यक्ष कौन था ?
    (अ) जॉर्ज यूले
    (ब) विलियम वेडरबर्न
    (स) ए.ओ. ह्यूम
    (द) हेनरी कॉटन
  7. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
    (अ) 1900
    (ब) 1905
    (स) 1906
    (द) 1902

18. फरवरी, 1928 में भारत आने वाले साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया, क्योंकि
(अ) उसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
(ब) उस समय अनेक राष्ट्रवादी नेता बंदी थे
(स) उसका अध्यक्ष सर जॉन साइमन बहुत अलोकप्रिय था
(द) मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार असफल हो गए थे

  • “सर्वैट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के संस्थापक कौन थे ? (अ) जी.के. गोखले
    (ब) एम.जी. रानाडे
    (स) बी.जी. तिलक
    (द) विपिन चंद्र पाल
  • कलकत्ता, मद्रास तथा बंबई में उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस वायसराय के कार्यकाल में अस्तित्व में आए थे?
    (अ) वारेन हेस्टिंग्स
    (ब) लॉर्ड कैनिंग
    (स) जॉन लारेंस
    (द) लॉर्ड डलहौजी
  • गाँधी-इर्विन समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए थे ?
    (अ) 10 मार्च 1930
    (ब) 20 मार्च, 1931
    (स) 12 मार्च1930
    (द) 5 मार्च, 1931
  • उस राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था, जिसने भाषाई आधार
    (अ) फ़ज़ल अली
    (ब) सरदार के.एम.पनीकर
    (स) एच.एन. कूंजरू
    (द) एम.सी. महाजन

MP Police Constable Paper 17 January 1st Shift with solutions

Leave a Comment