- इनमें से कौन जिला-सा केवल गुजरात की सीमा को स्पर्श करता है ?
(अ) झाबुआ
(ब) अलीराजपुर
(स) झाबुआ व अलीराजपुर
(द) इनमें से कोई नहीं - इनमें से कौन-से जिले राजस्थान व उत्तरप्रदेश को स्पर्श करते हैं ?
(अ) मुरैना
(ब) शिवपुरी
(स) भिण्ड
(द) (अ) और (ब) - इनमें से कौन-सा जिला उत्तरप्रदेश की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
(अ) छतरपुर
(ब) सीधी
(स) निवाड़ी
(द) इनमें से कोई नहीं - म.प्र. के ऐसे कितने जिले जो केवल उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करते हैं?
(अ) 13
(ब) 12
(स) 16
(द) 10 - म.प्र. के ऐसे कितने जिले हैं जो केवल छत्तीसगढ़ की सीमा को स्पर्श करते हैं?
(अ)6
(ब) 5
(स) 4
(द) 3
- म.प्र. के ऐसे कितने जिले हैं जो केवल महाराष्ट्र की सीमा को स्पर्शकरते हैं?
(अ)8
(ब)9
(स)7
(द)6 - म.प्र. के ऐसे कितने जिले हैं जो केवल राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते हैं?
(अ) 10
(ब)9
(स) 8
(द)7 - इनमें से कौन-सा जिला छत्तीसगढ़ को नहीं स्पर्श करता है ?
(अ) सीधी
(ब) सिंगरौली
(स) मण्डला
(द) अनुपपूर - इनमें से कौन-से जिले केवल महाराष्ट्र का स्पर्श नहीं करते हैं ?
(अ) सिवनी, छिदवाड़ा
(ब) बड़वानी, बालाघाट
(द) बालाघाट, अलीराजपुर
(स) अलीराजपुर, बैतूल - इनमें से कौन-सा जिला केवल उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
(अ) शिवपुरी, भिण्ड
(ब) छतरपुर, रीवा
(स) दतिया, सिंगरौली
(द) सिंगरौली,शिवपुरी - इनमें से कौन-सा जिला केवल राजस्थान की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
(अ) मुरैना, झाबुआ
(ब) झाबुआ, श्योपुर
(स) झाबुआ, नीमच
(द) नीमच, मुरैना - इनमें से कौन-सा जिला इंदौर को स्पर्श नहीं करता है ?
(अ) धार
(ब) खरगौन
(स) देवास
(द) उपरोक्त सभी करते है । - इनमें से कौन-सा जिला सागर जिले को स्पर्श नहीं करता है ?
(अ) रायसेन
(ब) छत्तरपुर
(स) टीकमगढ़
(द) अशोकनगर - इनमें से कौन-सा जिला जबलपुर को स्पर्श नहीं करता है ?
(अ) दमोह
(ब) सिवनी
(स) उमरिया
(द) पन्ना - इनमें से कौन-सा जिला ग्वालियर को स्पर्श नहीं करता है ?
(अ) अशोकनगर
(ब) श्योपुर
(स) शिवपुरी
(द) दतिया
दोस्तों जिस पेपर का आप लोगों को बेसब्री से इंतजार था वो पेपर आ गया है | ये पेपर हमने परीक्षा सेंटर पहुँच पहुँच कर विद्यार्थियों से प्रश्न पूंछ पूंछ कर बनाया है | इस पेपर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड किस तरह के प्रश्न पेपर में पूंछ सकते हैं |