बागेश्वर धाम का रहस्य : बागेश्वर धाम का चमत्कार : Bageshwar Dham MP Chhatarpur

बागेश्वर धाम का चमत्कार और रहस्य
                  जय श्री बागेश्वर धाम – Bageshwar Dham MP Chhatarpur

बागेश्वर धाम का चमत्कार

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।

बागेश्वर धाम का रहस्य

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि यह धाम कहा पर हैं, आपको में बता दूं कि हमारी टीम ने बहुत ही छानबीन करके बागेश्वर धाम की सम्पूर्ण की खोज की है।

बागेश्वर धाम का अस्तित्व

बागेश्वर धाम का निर्माण पूर्णता पता नहीं है, यह बहुत ही समय पहले का चमत्कारी मंदिर है यहां पर कई पीढ़ी से प्रसिद्ध संत हुए हैं। जो पहले से ही दिव्य दरबार का आरंभ करते आए हैं, परंतु उस समय तक इंटरनेट की सुविधा अधिक नहीं हो पाने के कारण इस तरह जो वर्तमान समय में प्रचार-प्रसार हो गया इतना नहीं हो पाया।

बागेश्वर धाम में अर्जी की लगाने की शुरुआत

ऐसा लोगों के द्वारा कहा जाता है कि श्री बागेश्वर धाम महाराज के पूर्वजों के समय से ही यहां दरवार लग रहा है पहले उनके  पूर्वज यानी उनकी दादा गुरु को सिद्धि प्राप्त हुई उसके पश्चात उन्होंने अपना जीवन उन्हीं की शरण में रहकर प्रारंभ किया।

हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर – बागेश्वर धाम सरकार

वे  हनुमान जी महाराज की दिन-रात सेवा करते वही पर रहते  और धीमे-धीमे ज्ञान की अनुभूति होती गई फिर उनके  दादा गुरु की मृत्यु के बाद उन्हें  उनकी शक्तियों का उनके अंदर विस्तार होना प्रारंभ हो गया और आज बालाजी महाराज की कृपा व उनके गुरु जी के आशीर्वाद से देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं।

बागेश्वर धाम की महिमा

इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जो भी श्रद्धालु अपने सच्चे मन से जो भी मनोकामना लेकर के यहां पहुंचता है भगवान श्री बालाजी हनुमान महाराज की कृपा और बागेश्वर धाम के आशीर्वाद से सब सिद्ध हो जाता है।

बागेश्वर धाम – हर वर्ष गरीब कन्याओं का कन्यादान

वैसे तो इस मंदिर की बहुत विशेषता है, जैसे यहां पर जितना भी दान एकत्रित होता है उसे गरीब कन्याओं के विवाह के लिए दिया जाता है। और मंदिर पर जो भी श्रद्धालु यहां पर रुकता है तो उसे वहां पर रोकने के लिए और खाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है अब वह चाहे 2 दिन रुके या फिर माहिनो,

बागेश्वर धाम – प्रतिदिन भंडारों का होना

वहां पर प्रतिदिन निशुल्क भंडारा व्यवस्था रहती है जो भी व्यक्ति महाराज जी से मिलना चाहता हैं  तो उनसे मिलने के लिए टोकन लेकर मिल सकते  है। आपकी जो भी परेशानी होगी वह उनके द्वारा बिना आपके बताए ही आपकी सारी परेशानी बता देंगे कि आपको क्या परेशानी है और क्या पूछने आए हैं और यह बात सौ प्रतिशत सही साबित होगी अब आप इसे चमत्कार समझें या फिर कोई भगवान का वरदान।
उनके द्वारा समय-समय पर भागवत कथाओं का अनावरण किया जाता है ताकि सभी श्रद्धालु भगवान से जुड़ सकें और अपने जीवन में प्रगति की ओर अग्रसर हो सके।

यहां पहुंचने के लिए सुविधाएं

यहां पर जो भी श्रद्धालु जाना चाहे वो किसी भी माध्यम से जा सकते हैं जैसे वायुसेवा, रेल सेवा, या बस सेवा किसी भी माध्यम से आ जा सकते हैं किसी भी समय पर आ सकते हैं।

किसी एक धर्म विशेष के लिए नहीं है – बागेश्वर धाम सरकार

यहां पर हर धर्म के श्रद्धालु आ सकते हैं और अपनी मनोकामना के लिए अर्जी और बागेश्वर धाम महाराज से मिल सकते हैं  इस मंदिर  के द्वार हमेशा खुले रहते हैं। किसी भी समय कोई भी श्रद्धालु यहां पर आ सकते हैं।
यहां का रहस्य जान पाना बहुत ही मुश्किल है, जो भी बागेश्वर धाम के मुखारविंद से सुना है उतना ही लोगों को पता है यहां का  रहस्य बहुत ही अविश्वसनीय हैं | मैं पहले ही बता चुका हूं कि यहां का मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि यहां पर जो भी व्यक्ति एक बार आ जाए तो फिर वही का होकर रह जाता है।


आप सभी एक बार अपने जीवन में बागेश्वर धाम की यात्रा जरूर करें और अपने निजी अनुभव को अपने आसपास के समस्त लोगों को बताएं ताकि वे भी अपने कष्टों से मुक्ति पा सके और बागेश्वर धाम से जुड़ सकें।

Website Home Page – Click Here

Leave a Comment