एलोवेरा का जेल हमारे फेस और बालों के लिए बहुत ही फायदे मंद है

एलोवेरा का जेल हम घर पर ही बना सकते हैं इसके लिए हमें चाहिए एक एलोवेरा का पेड़ जिससे हम ताजा-ताजा जेल। बना सके

तो आपको एलोवेरा का जेल बनाने के लिए कुछ नहीं करना है पहले आपको तोड़नी है एलोवेरा की ताजी-ताजी पत्तियां

अब आपको एलोवेरा की पत्तियों को धो लेना है ताकि वह साफ हो जाए

और फिर हमें इसकी पत्तियों को ऊपर से साइड करना है

छिकाले के अंदर का जो लेप होता है उसे हमें निकाल लेना है

और फिर मिक्सर में पीस लेना है और फिर उसमें आप मिल सकते हैं हल्दी पाउडर

तो इस तरह एलोवेरा जेल तैयार हो गया है अब आप इस काले धब्बों में लगा सकते हैं स्क्रीन पर ग्लो लाने के लिए आप इस जेल को इस्तेमाल कर सकते हैं