वर्कशॉप कैलकुलेशनशन एण्ड साइंस
- एक लकड़ी के ब्लॉक का भार 100 किग्रा हैके बीच घर्षण गुणांक 0.3 है, तो ब्लॉक को घुमाने के लिए आपेक्षित बल का मान क्या होगा?
(a) 40 किग्रा-भार
(b) 98 किग्रा-भार
(c) 30 किग्रा-भार
(d) 100 किग्रा-भार किग्रा
उत्तर- 30 किग्रा-भार - इन्क्लाइनेशन कोण का मान क्या होगा उसके समतुल्य हो तथा घर्षण गुणांक (friction coefficient) 0.25 है?
(a) 160
(b) 14°2
(c) 18°4′
(d) 250
उत्तर- 14°2 - ठोस स्नेहक का उदाहरण है
(a) ऑयल
(b) ग्रेफाइट चूर्ण
(c) ग्रीस
(d) जल
उत्तर- ग्रेफाइट चूर्ण - सीमान्त घर्षण बल तथा अभिलम्ब प्रतिक्रिया दोनों का परिणामी बल तथा अभिलम्ब प्रतिक्रिया के साथ बनाये गये कोण को कहते हैं।
(a) घर्षण कोण
(b) अभिलम्ब प्रतिक्रिया
(c) घर्षण गुणांक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- घर्षण कोण - घर्षण गुणांक (coefficient of friction) का मान होता है
(a) 0 से 0.5
(b) 0 से 1
(c)1 से 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 0 से 1 - सीमान्त घर्षण तथा अभिलम्ब प्रतिक्रिया के अनुपात को कहते हैं।
(a) घर्षण गुणांक
(b) श्यानता
(c) घर्षण कोण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- घर्षण गुणांक - एक कार सीधी क्षैतिज सड़क के अनुदिश 75 किमी/घण्टा की चाल से जा रही है। यदि सड़क तथा टायरों के बीच घर्षण गुणांक 0.5 हो, तब वह न्यूनतम दूरी क्या होगी जिसमें कार विराम में आ जाएगी? (g = 10 मी/से)
(a) 30 मी भार
(b) 43.38 मी भार
(c) 72 मी भार
(d) 20 मी भार
उत्तर- 43.38 मी भार - बर्फ पर चलते समय, फिसलने से बचने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए, क्योंकि
(a) बर्फ का घर्षण अधिक होता है
(b) अभिलम्ब प्रतिक्रिया अधिक होती है
(c) बर्फ का घर्षण कम होता है
(d) अभिलम्ब प्रतिक्रिया कम होती है
उत्तर- बर्फ का घर्षण कम होता है
- ब्रास बुश से चलने वाली एक 300 किग्रा की स्टील शाफ्ट एक विद्युत मोटर से चलाई जाती है। यदि ब्रास का घर्षण गुणांक 0.50 हो, तो शाफ्ट को चलाने की अवस्था में लाने के लिए मोटर कितना बल प्रयोग करेगी?
(a) 150 किग्रा भार
(b) 90 किग्रा-भार
(c) 38 किग्रा-भार
(d) 50 किग्रा-भार
उत्तर- 150 किग्रा भार - घर्षण गुणांक (friction coefficient) वह मान है, जो
(a) सतह की इन्क्लाइनेशन में वृद्धि के साथ बढ़ता है
(b) सतह की इन्क्लाइनेशन में वृद्धि के साथ घटता है (c) परिवर्तित नहीं होता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- सतह की इन्क्लाइनेशन में वृद्धि के साथ घटता है - किसी तल पर रखे पिण्ड का भार दोगुना कर देने पर स्थैतिक घर्षण बल हो जाएगा गुना
(a) दोगुना
(b) तीन गुना
(c) चार गुना
(d) पाँच
उत्तर- दोगुना
- किसी गुटके की विरामावस्था (rest position) में गुटके पर लगने वाला घर्षण बल घर्षण बल कहलाता है।
(a) स्थैतिक
(b) गतिक
(c) गुरुत्वीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- स्थैतिक - तेल को गर्म करने पर वह….. श्यान हो जाता है |
(a) अधिक
(b) कम
(c) पहले कम फिर अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- कम
- निम्न में से कौन एक द्रव स्नेहक है?
(a) खनिज तेल
(b) ग्रीस
(c) पाउडर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- खनिज तेल
- जब एक पिण्ड दूसरे पिण्ड पर फिसल रहा हो अर्थात् उनके बीच गति हो, तो ऐसी अवस्था में उनके स्पर्श बिन्दु पर उत्पन्न बल को क्या कहते हैं?
(a) स्थैतिक घर्षण बल
(b) सीमान्त घर्षण बल
(c) गतिक घर्षण बल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- गतिक घर्षण बल - यदि घर्षण बल (A) का मान 60 न्यूटन तथा घर्षण गुणांक 0.032 हो, तो अभिलम्ब प्रतिक्रिया बल (R) का मान क्या होगा?
(a) 1000 न्यूटन
(b) 1875 न्यूटन
(c) 1622 न्यूटन
(d) 2000 न्यूटन
उत्तर- 1875 न्यूटन - किसी मशीन की आउटपुट शक्ति का मान इनपुट शक्ति के मान से कम होने का मुख्य कारण है
(a) घर्षण गुणांक के कारण
(b) घर्षण से लाभ के कारण
(c) घर्षण की क्षति के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- घर्षण की क्षति के कारण - घर्षण कम करने के लिए मशीनों में क्या प्रयोग किया जाता है?
(a) ग्रीस
(b) तेल
(c) लुब्रीकेण्ट
(d) ये सभी
उत्तर- ये सभी - घर्षण बल की उच्चतम सीमा को क्या कहते हैं? (a) सीमान्त घर्षण बल
(b) स्थैतिक घर्षण बल
(c) गतिक घर्षण बल
(d) ये सभी
उत्तर- सीमान्त घर्षण बल - एक धातु का ब्लॉक एक उन्नत तल पर स्थिर अवस्था में है। ॥ = 0.224 के लिए उस कोण (angle) का मान क्या होगा, जिस पर वस्तु सरकने लगती है?
(a)20
(b) 12.62°
(c) 40
(d) 15.25 °
उत्तर- 40
- चमड़े (leather) का धातु पर घर्षण गुणांक का मान होता है
(a) 0.5-1
(b) 0.3-0.7
(c) 0.1-0.2
(d) 0.3-0.5
उत्तर- 0.3-0.7 - लकड़ी के टुकड़े का लकड़ी पर घर्षण गुणांक (a) होता है
(a) 0.4-0.5
(b) 0.3-0.7
(c) 0.3-0.8
(d) 0.3-0.5
उत्तर- 0.3-0.5 - पूर्ण चिकने तलों का घर्षण गुणांक होता है
(a) 1
(b) 0.5
(c) 0.1
(d) 0
उत्तर- 9 - सम्पर्क में जब दो पिण्ड सीमान्त सन्तुलन में होते हैं, तब घर्षण बल (friction force) F और अभिलम्ब प्रतिक्रिया R का परिणामी S, अभिलम्ब प्रतिक्रिया : से जितना कोण बनाता है, वह होता है (a) घर्षण गुणांक
(b) घर्षण कोण
(c) विश्राम कोण
(d) ‘b’ और ‘C’ दोनों
उत्तर- b’ और ‘C’ दोनों - जब एक पिण्ड दूसरे पिण्ड पर फिसलता है, तो पिण्ड के सम्पर्क तल पर एक स्पर्शी बल कार्य करता है, जो पिण्डों की सापेक्ष गति का विरोध करता है, कहलाता है
(a) सीमान्त घर्षण बल
(b) सी घर्षण बल
(c) स्थैतिकी घर्षण बल
(d) घर्षण बल
उत्तर- घर्षण बल
- जब एक पिण्ड एक सतह पर फिसलता है, तो उसे कहते हैं
(a) सीमान्त घर्षण
(b) स्थैतिकी घर्षण
(c) सर्पी घर्षण
(d) लुंठन घर्षण
उत्तर- सर्पी घर्षण - स्नेहन में स्नेहक के रूप में प्रयुक्त तेल के गाढ़ेपन का पता चलता है
(a) घर्षण द्वारा
(b) श्यानता द्वारा
(c) विशिष्ट घनत्व द्वारा
(d) घुलनशीलता द्वारा
उत्तर- श्यानता द्वारा - इस्पात का इस्पात पर घर्षण गुणांक (u) होता है (a) 0.3-0.5
(b) 0.3-0.4
(c) 0.3-0.8
(d) 0.01-0.02
उत्तर-0.3-0.8 - मशीनों में स्नेहन (lubrication) का मुख्य उद्देश्य है
(a) मशीनोंको घर्षण के कारण होने वाली हानियों से बचाना
(b) मशीनों को ज्यादा ईंधन खपत से बचाना
(c) मशीनों के प्रचालन में सहायता प्रदान करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- मशीनोंको घर्षण के कारण होने वाली हानियों से बचाना - “ये तेल मोमीय (paraffine) अथवा नैप्था युक्त (naphthanic) होते हैं।” यह कथन निम्न में से किस स्नेहक के रूप में प्रयुक्त तेल से सम्बन्धित है?
(a) सिन्थेटिक तेल
(b) ब्लैण्डेड तेल
(c) खनिज तेल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- खनिज तेल
Workshop calculation & science ITI Second Year 2022 Mock Test
Viral Papers 2022 ITI Second Year
Viral Papers 2022 | Download Links |
Workshop calculation & science | Download Now |
Model Papers 2022 ITI Second Year
Model Papers 2022 | Download Links |
Employability skills | Download Now |