Bageshwar Dham Sarkar Token Booking 2024 बागेश्वर धाम टोकन बुकिंग

बागेश्वर धाम में रुपए के द्वारा टोकन बुक नहीं किया जाता है । Bageshwar Dham Sarkar Token Booking 2024 बागेश्वर धाम होटल तो है नहीं कि रुपए में टोकन बुक हो जाए। बागेश्वर धाम एक धार्मिक तीर्थ स्थल है एवं सिद्ध पीठ आश्रम है। Bageshwar Dham Sarkar Token Booking 2024

मंगलवार को बागेश्वर धाम में कितने श्रद्धालु पहुंचते हैं8 से 9 लाख भक्त 
शनिवार को बागेश्वर धाम में कितने श्रद्धालु पहुंचते हैं3 से 4 लाख भक्त 
बागेश्वर महाराज जी के कितने भाई हैं1
बागेश्वर महाराज जी के ऊपर किनका आशीर्वाद हैबागेश्वर बालाजी सरकार और सन्यासी बाबा का
बागेश्वर धाम जाने के लिए छतरपुर से कितना किराया है50 रुपए 
बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए पन्ना से कितना किराया लगता है80 रुपए 
बागेश्वर धाम कैसा तीर्थ स्थल हैएक हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थल है
बागेश्वर धाम में पार्किंग के लिए कितनी जगह व्यवस्था है 5 जगह पर पार्किंग की जा सकती है

⏺️ बागेश्वर धाम सरकार टोकन बुकिंग

बागेश्वर धाम महाराज और उनकी शिष्य मंडली का कहना है कि हम टोकन का एक भी रुपया नहीं लेंगे । जैसे यदि आपको दावा किया जाता है कि हम ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं या करवा रहे हैं या टोकन दिलवा रहे हैं तो आपको ऐसे टोकन नहीं मिलेगा। ब्लैक में टोकन उपलब्ध नहीं हो सकता। टोकन बुकिंग ऑनलाइन नहीं होती है । टोकन बुक के लिए आपको बागेश्वर धाम आना ही पड़ेगा। वहां पर अर्जी लगानी ही पड़ेगी और वहां पर आपको बागेश्वर धाम से संपर्क बनाए रखना होगा ।

  • ⚫️जब भी टोकन डेट आएगी तो आपको अपनी पर्ची और अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में डालने के लिए आना है।
  • ⚫️पर्ची में आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम , पता लिख देना हैं और बागेश्वर धाम के शिष्य मंडली के द्वारा बोरियो में पर्ची को डलवाया जाता है। तो उसमें आपको पर्ची दल देना है।

⏺️ बागेश्वर धाम की पेशी Bageshwar Dham Sarkar Token Booking 2024

बागेश्वर धाम में यदि आपकी अर्जी स्वीकार कर ली जाती है तो महाराज जी का ऐसा कहना है कि बागेश्वर धाम में आप पीसी को जरूर करें अन्यथा बागेश्वर बालाजी सरकार की आप पर कृपा नहीं होगी और आपकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाएगा तो आप इस बात का जरूर ध्यान दें और बागेश्वर धाम में पेशी को करते रहें जब तक कि आप की पेशी पूरी नहीं हो जाती बागेश्वर महाराज सभी को लगभग 21 पेशी करने के लिए कहते हैं।

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2024 अगस्त तारीख की घोषणा

पैसे देकर खरीदें बागेश्वर धाम का टोकन Bageshwar Dham Token

Bageshwardham.co.in बागेश्वर धाम सरकार ऑफिशियल वेबसाइट की खास बातें

Bageshwar Dham Sarkar official instagram  account

⏺️ बागेश्वर धाम का वॉलपेपर

जब बागेश्वर धाम की टोकन लिस्ट का अनाउंसमेंट होगा तो आपको वहां से आपके मोबाइल नंबर पर कॉल किया जाएगा यदि आपका नाम आता है तो। यदि आपका नाम नहीं आता है तो आपको मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं किया जाएगा। यदि आपके पास कॉल आता है तो आपकी अर्जी लग जाएगी और आप बागेश्वर धाम महाराज से मिल सकते हैं । यदि आपको बागेश्वर धाम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हैं और बागेश्वर धाम पर अर्जी करते रहेगे तो आपका टोकन नंबर जरूर आएगा।

  • ⚫️टोकन निशुल्क है टोकन का एक भी रुपया बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा नहीं लिया जाता है । यदि कोई आपसे ऑनलाइन टोकन बुकिंग का दावा करता है वह बिल्कुल झूठ है। ऑनलाइन टोकन बुकिंग नहीं होती है।
  • ⚫️यदि भविष्य में बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा ऑनलाइन टोकन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तो वह आपको बागेश्वर धाम सरकार की यूट्यूब चैनल और फेसबुक के द्वारा ऑफिशियल बताई जाएगी।
  • ⚫️बागेश्वर धाम महाराज अभी ऑनलाइन टोकन बुकिंग का इरादा ना के बराबर है क्योंकि महाराज जी अर्जी के लिए बुलाते ही हैं तो आपको वहीं से बागेश्वर धाम के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है।

⏺️ बागेश्वर धाम में प्रेतराज का दरबार

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि बागेश्वर धाम में भूत प्रेत का दरबार भी लगाया जाता है। बागेश्वर धाम में प्रेतराज सरकार का दरबार लगाया जाता है जब बागेश्वर धाम महाराज जी की कहीं पर कथा चल रही होती है तो वहीं पर 2 से 3 दिन का बागेश्वर धाम का दरबार लगता है। और उसी के साथ ही भूत प्रेत या प्रेतराज दरबार बागेश्वर महाराज जी के द्वारा लगाया जाता है। प्रेतराज के दरबार में बहुत से लोग पहुंचते हैं दोस्तों यदि आप भूत प्रेत से परेशान हैं तो आप बागेश्वर धाम जरूर जाइए क्योंकि बागेश्वर धाम एक ऐसा दरबार है जहां पर सभी समस्याओं का समाधान मिल जाता है ।

⏺️ बागेश्वर धाम की खुली पोल

बागेश्वर धाम में बहुत सारे न्यूज़ चैनल वाले आए और उन्होंने बहुत ही गहराई से बागेश्वर धाम की और बागेश्वर महाराज जी की कड़ी से कड़ी परीक्षा ली और कड़ी से कड़ी जांच पड़ताल की लेकिन सभी न्यूज़ चैनल वाले परीक्षा लेने में और जांच करने में असफल हुए बाद में वह भी बागेश्वर बालाजी सरकार के शरण में आए और उनसे क्षमा प्रार्थना की। बागेश्वर बालाजी सरकार और महाराज जी ने उल्टी उन्हीं की ही पोल खोल दी। और सभी न्यूज़ चैनल वालों को बागेश्वर धाम में नतमस्तक होना पड़ा। ऐसी बागेश्वर धाम पर बागेश्वर बाला जी सरकार की महिमा और सन्यासी बाबा की महिमा बरस रही है।

  • Bageshwar Dham Token Date 2024 बागेश्वर धाम टोकन तारीख 2024
  • बागेश्वर धाम सरकार टोकन नंबर Bageshwar Dham Token Number 2024

⏺️ बागेश्वर धाम की लीला Bageshwar Dham Sarkar Token Booking 2024

बागेश्वर धाम में ऐसी कोई समस्या नहीं जो सॉल्व ना हो सके । बागेश्वर बालाजी सरकार की इतनी कृपा है कि उनके दरबार में जो भक्तों पहुंचते हैं वह कभी खाली हाथ नहीं लौटते हैं बागेश्वर बालाजी सरकार उनकी झोली को हमेशा भरते रहे हैं और भरते रहेंगे। आपको बस बागेश्वर बालाजी सरकार के दरबार में श्रद्धा भावना से पहुंचना है तो आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

  • ⚫️जब प्रेतराज सरकार का दरबार लगाया जाता है तो आपको हाथ में नारियल लेकर के बागेश्वर धाम दरबार में जाना पड़ता है और आप जब बागेश्वर धाम जाएं तो काले कपड़े में नारियल को बांधकर के अर्जी लगा दें।
  • ⚫️लेकिन अगर आप बागेश्वर धाम पर भी पहुंच जाते हैं तो वहां पर भी आपके भूत-प्रेतों से संबंधित सारी समस्याओं का समाधान मात्र बालाजी सरकार के दर्शन करने से हो जाता है।

Bageshwar Dham Sarkar Token Booking 2024 FAQ’s

✔️ बागेश्वर धाम की सही जानकारी कहां से प्राप्त करें?

उत्तर- बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज और बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल से आप सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

✔️ बागेश्वर धाम के टोकन की क्या ऑनलाइन बुकिंग होती है?

उत्तर- बागेश्वर धाम सरकार की टोकन बुकिंग ऑनलाइन नहीं होती है।

✔️ बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

उत्तर- बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है।

✔️ बागेश्वर धाम छतरपुर जिले की किस तहसील के अंतर्गत आता है?

उत्तर- बागेश्वर धाम छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम गड़ा में स्थित है।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here
☑️Hotels Near Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम के पास होटलClick Here
☑️Bageshwar Dham Ki Mahima – Chhatarpur Gadha Ganj MPClick Here
☑️खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम एमपी (म.प्र) – Bageshwar Dham MP ChhatarpurClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का घर माता पिता, भाईClick Here

Leave a Comment